कानपुर (ब्यूरो)मयूर ग्रुप के डायरेक्टर मनोज गुप्ता ने कानपुर के जिलाधिकारी ब्रहमदेव राम तिवारी एवं सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता की उपस्थिति में मुख्यमंत्री राहत कोष (चीफ मिनिस्टर स्ट्रेस रिलीफ फण्ड) में 15 लाख रुपये एवं जिलाधिकारी राहत कोष के लिए11 लाख रुपये का चेक भेंट किया। साथ ही उन्होंने पीड़ितों की मदद के लिए हरसंभव मदद की पेशकश की। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि मयूर ग्रुप लॉकडाउन के पहले दिन से ही मयूर चक्की फ्रेश आटा सस्ती दरों पर उपलब्ध करा रहा है, जिससे आम जनता को परेशानी कम से कम हो। कम्पनी के अन्य निदेशक सुनील गुप्ता, अंकित गुप्ता एवं अनिकेत गुप्ता भी उपस्थित थे। जिलाधिकारी एवं सुनील गुप्ता ने लोगों से कोरोना वायरस से बचने के लिए तय मानकों का पालन करने की अपील की ताकि इस महामारी पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सके।

coronavirus से प्रभावित पीड़ितों की मदद को आगे आए कानपुर के उद्योगपति,ब्लू वर्ल्ड ने सेनेटाइजेशन स्प्रे मशीन दी तो मयूर ग्रुप ने दिए 26 लाख रुपये

ब्लू वर्ल्ड ने दिए नगर निगम को सेनेटाइज स्प्रे मशीन

शहर के ब्लू वर्ल्ड थीम पार्क के निदेशक प्रवीण मिश्रा ने कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से सामना करने के लिए कानपुर के जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी की उपस्थिति में कानपुर नगर निगम को लॉकडाउन की अवधि के लिए एक आधुनिक सेनेटाइज़ स्प्रे मशीन दी है। यह मशीन 50 फुट दूर तक सेनेटाइज़ेशन का काम कर सकती है। 180 डिग्री मूवमेंट वाली यह मशीन 200 माइक्रो हाई स्पीड नोजल तकनीक से लैस है। कंपनी के निदेशक प्रवीण मिश्रा ने 2.21 लाख रुपये की धनराशि पीएम केयर्स फंड में एवं 1 लाख रुपये का चेक सद्भावना समिति कलेक्ट्रेट (डिस्ट्रिक्ट लेवल गवर्नमेंट रिलीफ फंड) के लिए जिलाधिकारी को सौंपा। इस अवसर पर कंपनी के निदेशक प्रवीण मिश्रा, प्रदीप मिश्रा एवं अभिषेक मिश्रा मौजेद थे।

पीएम केयर फंड में एलआईसी ने दिए 105 करोड़

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने महामारी से निपटने में सरकार को मदद के लिए पीएम केयर्स फंड में 105 करोड़ रुपये की धनराशि दान की है। इसमें कंपनी के स्वर्ण जयन्ती कोष के पांच करोड़ रुपये भी शामिल है। एलआईसी के चेयरमैन एमआर कुमार के अनुसार, इस वैश्विक महामारी से संघर्ष में एलआईसी देश तथा देशवासियों के कल्याण को प्रतिबद्ध है। एलआईसी अपने आदर्श वाक्य 'योगक्षेम वहाम्यहम' के अनुसार एकजुटता व जनजीवन की सुरक्षा और राहत के लिए प्रतिवद्ध है। एलआईसी 29 करोड़ से अधिक पॉलिसी के साथ देश सेवा में सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है।

coronavirus से प्रभावित पीड़ितों की मदद को आगे आए कानपुर के उद्योगपति,ब्लू वर्ल्ड ने सेनेटाइजेशन स्प्रे मशीन दी तो मयूर ग्रुप ने दिए 26 लाख रुपये

इंटक ने शुरू किया जन कल्याण कैंटीन

इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व असंगठित कर्मचारी मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह मालिया ने इंदिरा गांधी जन कल्याण कैंटीन की शुरुआत की। इस कैंटीन के माध्यम से जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचाया जाएगा। इसमें उन लोगों पर खास ध्यान दिया जाएगा जो शहर से पलायन कर रहे हैं। पलायन करने वाले मजदूर किसी मदद के लिए सहायता नंबर 9415886868, 9170886858, 7618886868,8052586868,7233886868, 831805808 पर कॉल करके मदद पा सकते हैं।

kanpur@inext.co.in