-वेडनेसडे को एक बार फिर सिटी की आबोहवा हो गई जहरीली, एक्यूआई 412 पहुंचा

KANPUR: एयर पॉल्यूशन पर अंकुश लगाने के उपाए कारगर साबित नहीं हो रहे हैं। वेडनेसडे को एक बार फिर सिटी की आबोहवा जहरीली हो गई है। यूपी में कानपुर में सबसे ज्यादा एयर पॉल्यूशन दर्ज हुआ। सेंट्रल पॉल्यूशन कन्ट्रोल बोर्ड के मुताबिक बुधवार को कानपुर की एयर क्वालिटी इंडेक्स वैल्यू 412 रही। वहीं दिल्ली के एक्यूआई वैल्यू 456 दर्ज हुई है।

पार्टिकुलेट मैटर्स ज्यादा

दीपावली के बाद से ही अचानक एयर पॉल्यूशन बढ़ गया है। इधर एटमॉस्फियर में ह्र्यूमिडिटी भी बढ़ती जा रही है। वेडनेसडे को मैक्सिमम ह्र्यूमिडिटी 91 परसेंट रही। यही वजह है कि पॉल्यूशन का लेवल फिर बढ़ गया। हालांकि इस बीच एयर पॉल्यूशन को कम करने के लिए काफी प्रयास किए गए। फुटपाथ, रोड्स पर पानी का छिड़काव किया गया। साथ ही पैचवर्क किया जा रहा है। बावजूद इसके एयर पॉल्यूशन से कानपुराइट्स को छुटकारा नहीं मिल रहा है। वेडनेस को एक्यूआई 412 तक पहुंच गया। इसका मेन रीजन पार्टिकुलेट मैटर्स (2.5) की अधिकता बताई जा रही है।

सिटी- एयर क्वालिटी इंडेक्स वैल्यू

दिल्ली-- 456

कानपुर-- 412

लखनऊ-- 354

मेरठ-- 297

वाराणसी-- 299

आगरा-- 293