-आईआईटी कानपुर का एनुअल मेगा स्पो‌र्ट्स फेस्टिवल उद्घोष 2019 का आगाज कल से, 3 दिन चलेगा

- देश भर से आएंगे स्टूडेंट, दिन को स्पो‌र्ट्स कॉम्पटीशन, शाम को होगी धमाकेदार कल्चरल परफॉर्मेस

KANPUR: आईआईटी कानपुर के एनुअल मेगा स्पो‌र्ट्स फेस्टिवल उद्घोष 2019 का आगाज कल (फ्राईडे) होगा। उद्घोष का इनॉग्रेशन यूपी के स्पो‌र्ट्स डायरेक्टर आरपी सिंह करेंगे। आईआईटी की हिस्ट्री मे पहली बार महिला हॉकी को भी उद्घोष में शामिल किया गया है। दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले सत्यरूप सिद्धांता फेस्टिवल के सेकेंड डे लेक्चर हॉल में टॉक देंगे। यह जानकारी फेस्टिवल कोऑर्डिनेटर सौभाग्य सोनी व वैभव अग्रवाल ने दी।

क्लोजिंग सेरेमनी में सरदार सिंह

उद्घोष-2019 के मीडिया हेड तुशांक गुप्ता ने बताया कि इस बार उद्घोष में स्पो‌र्ट्स कॉम्पटीशन के अलावा मिस्टर एंड मिस का भी कॉम्पटीशन होगा। जिसको जज करने के लिए 90 केजी वेट लिफ्टिंग में व‌र्ल्ड चैंपियन महेन्द्र सिंह चौहान आ रहे हैं। दिव्यागों के लिए स्पेशल कॉम्पटीशन 'उड़ान' कराया जा रहा है जिसमें चेस, बैडमिंटन, टीटी जैस गेम्स खेले जाएंगे। इस कॉम्पटीशन में स्कूल व कॉलेज लेवल के स्टूडेंट्स शिरकत करेंगे। भारत के फ‌र्स्ट पैरा ओलंपियन मुखी कान्त पेटकर इसमें शिरकत करने आ रहे हैं। क्लोंिजंग सेरेमनी में फॉर्मर हॉकी कैप्टन सरदार सिंह शामिल होंगे।

निशांत व राहुल करेंगे टेंशन फ्री

इस बार उद्घोष में करीब 22 कॉम्पटीशन आयोजित किए जाएंगे। कॉम्पटीशन में हैंडबाल, खोखो, फ्रिश्बी को शामिल किया जा रहा है। फ‌र्स्ट डे की नाइट में कामेडियन निशांत सूरी व राहुल दुआ अपनी परफॉर्मेंस देंगे। सेकेंड डे को ईडीएम नाइट आयोजित की जा रही है। जिसमें लास्ट स्टोरीज व जेनिथ परफॉर्म करेंगी। मैटल सितार बैंड भी फ‌र्स्ट डे परफार्म करेगा। करीब 200 दिव्यांग प्लेयर इस खेल के महाकुंभ में शामिल होंगे। डॉ। कौस्तुभ कुलकर्णी फेस्टिवल के चेयरमैन हैं।

-------------

3 दिन तक चलेगा एनुअल स्पो‌र्ट्स फेस्टिवल उद्घोष-2019

22 डिफरेंट कॉम्पटीशन आयोजित किए जाएंगे इस दौरान

20 से ज्यादा आईआईटी व एआईटी के स्टूडेंट्स दिखाएंगे टैलेंट

1000 के करीब स्टूडेंट्स देश भर से शिरकत करने आएंगे

200 दिव्यांग स्टूडेंट्स भी दिखाएंगे अपना स्पो‌र्ट्स टैलेंट

10 से ज्यादा कल्चरल इवेंट भी आयोजित होंगे इस दौरान