-केस्को कारनामा, बिल देखकर घरवालों के उड़े होश, 5 दिन से काट रहे केस्को ऑफिस के चक्कर

KANPUR: हापुड़ के शमीम के घर का एक महीने का बिजली का बिल 1.28 अरब आने का मामला अभी हल नहीं है। इधर केस्को ने भी इसी राह पर चलते हुए कमाल कर दिया। 3 किलोवॉट के डोमेस्टिक कनेक्शन का बिल 3.33 लाख रुपए से ज्यादा का भेज दिया है। बिल देखकर कन्ज्यूमर के घर वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई है। इस मुसीबत से छुटकारा पाने के लिए घर वाले केस्को ऑफिस के चक्कर काट रहे हैं।

चुन्नीगंज के रहने वाले अंकित पांडेय के घर पर अमृता के नाम से कनेक्शन है। अंकित के मुताबिक, पिछले महीने 3070 रुपए का बिल आया था। जिसे जमा कर दिया गया था। इस बीच अंकित के घर पर पुराना मीटर बदलकर स्मार्ट मीटर लगा दिया गया। स्मार्ट मीटर लगने वाले के बाद उनके सेलफोन पर 27 जुलाई तक बिल जमा करने का मैसेज आया। पर मैसेज में बिल एमाउंट 3,33,728 रुपए देखकर उनके होश उड़ गए। बिल में रीडिंग भी 47177 दर्ज थी। अंकित बिल सही कराने के लिए 5 दिन से ग्वालटोली सबस्टेशन के चक्कर काट रहे हैं लेकिन अभी तक बिल सही नहीं किया गया है। बिजलीघर परेड के एक्सईएन अमित धर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। जानकारी कर बिल सुधारा जाएगा। संभवत: पुराना मीटर बदलकर स्मार्ट मीटर लगाने में रीडिंग फीड करने में कुछ गड़बड़ी हो गई होगी।