-- कम्पनीबाग से नरौना चौराहा के बीच मोहल्लों में होगी 50 करोड़ से स्मार्ट पॉवर सप्लाई, वेडनेसडे को खोले गए टेंडर

--जीआई, जैक्शन और टाटा पॉवर कंपनी ने डाले टेंडर, अगले महीने से शुरू हो सकता है काम

KANPUR: सिटी में स्मार्ट पॉवर सप्लाई का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है। स्मार्ट सिटी एरिया में पॉवर सप्लाई सिस्टम डेवलप करने के लिए 3 कम्पनियों ने टेंडर डाले हैं। इनमें जीआई, जैक्शन और टाटा पॉवर शामिल हैं। केस्को ने फिलहाल टेक्निकल बिड खोलकर इवैल्यूएशन शुरू कर दिया है। इसके बाद फाइनेंशियल बिड खोली जाएगी। जिससे अगले महीने से काम शुरू होने की उम्मीद लगाई जा रही है।

50 स्क्वॉयर किमी एरिया सिलेक्ट

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत नरौना चौराहा से कम्पनी बाग चौराहा के बीच करीब 50 स्क्वॉयर किलोमीटर एरिया चुना गया है। इसमें सिविल लाइंस, ग्वालटोली, सूटरगंज, तिलक नगर, आर्य नगर आदि मोहल्ले शामिल हैं। इस एरिया में स्मार्ट पॉवर सप्लाई सिस्टम भी डेवलप किया जाना है। केस्को ने आईआईटी की हेल्प से सुपरवाइजरी कन्ट्रोल एंड डाटा एक्विशन (स्काडा)/एडवांस डिस्ट्रिब्यूशन मैनेजमेंट सिस्टम (एडीएमएस) के लिए 50 करोड़ से टेंडर कॉल किए थे। वेडनेसडे को टेंडर खोले गए। केस्को ऑफिसर सीएसबी अंबेडकर ने बताया कि फूलबाग, सरसैयाघाट, बीएसपार्क, नवाबगंज सहित 14 सबस्टेशन से जुड़े एरिया में एडवांस पॉवर सप्लाई सिस्टम डेवलप किया जाएगा। इसके लिए 3 कम्पनी आई है। जल्द ही टेंडर फाइनल कर काम शुरू कराया जाएगा।

प्रोजेक्ट--स्मार्ट पॉवर सप्लाई

प्रोजेक्ट कॉस्ट-- 50 करोड़

डिवीजन-- 3

सबस्टेशन- 14

33 केवी फीडर--19

11 केवी फीडर-- 97

कवरेज एरिया-- 50 स्क्वॉयर किमी।

कन्ज्यूमर--1.2 लाख

पॉपुलेशन-- 6 लाख

डिवीजन-- फूलबाग, नवाबगंज, इलेक्ट्रिसिटी हाउस

सबस्टेशन --कम्पनीबाग, सीएसए, बीएस पार्क, भैरवघाट, आरपीएच न्यू, आरपीएच ओल्ड, जीआईसी, म्योर मिल, सरसैयाघाट, आरबीआई, झाड़ी बाबा पड़ाव कैंट, खास बाजार व फूलबाग