-सही चाइल्ड कैटेगरी के मामले में कानपुराइट्स को सही जानकारी नहीं, इसमें फीमेल्स में है अनजान

kanpur@inext.co.in

KANPUR : कानपुर में एक बड़ी आबादी है, जो सही चाइल्ड कैटेगरी से अंजान है। एक तरफ जहां चाइल्ड सेक्सुअल अब्यूज का डाटा डराने वाला है, वहीं दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के सर्वे में शामिल 76 परसेंट लोग सही चाइल्ड कैटेगरी के बारे में ही नहीं जानते हैं। सिर्फ 24 परसेंट लोग ही 0-18 ईयर की कैटेगरी को सही बता पाए। सर्वे के मुताबिक 44 परसेंट लोग 0 से 14 और 31 परसेंट लोग 0-12 एज गु्रप को सही चाइल्ड कैटेगरी मानते हैं। बता दें कि सिटी में हर साल विभिन्न थानों में लगभग 800 से ज्यादा मामले चाइल्ड अब्यूज के आते हैं। बावजूद इसके लोग अवेयर नहीं हैं।

फीमेल्स को भी नहीं मालूम

सर्वे में एक बात और चौकाने वाली है। चाइल्ड सेक्सुअल अब्यूज के बारे में फीमेल्स को भी ज्यादा नॉलेज नहीं है। 0 से 18 एज ग्रुप की सही जानकारी सिर्फ 14 परसेंट फीमेल्स को ही है। इसमें 0 से 12 एजग्रुप को 27 परसेंट और 59 परसेंट लोगों ने 0 से 14 एज ग्रुप को सही बताया। ऐसे में सवाल ये उठता है कि ज्यादातर लोगों को इस बारे में जानकारी ही नहीं है तो वो इसके अगेंस्ट आवाज क्या उठाएंगे।