- अवैध रूप से चट्टा चला रहे दो संचालकों पर लगाया जुर्माना

KANPUR:

चट्टा संचालकों और अतिक्रमणकारियों पर एक बार फिर महापौर का चाबुक चला। सड़कों पर अवैध जानवरों को देखकर उनका पारा चढ़ गया। मौके पर 31 जानवरों को उन्होंने पकड़वाकर पनकी गौशाला भिजवाया। मंदिर के पीछे गंदगी फैलाने वाले 2 चट्टा संचालकों पर 9 लाख का भारी भरकम जुर्माना भी लगाया। इन सभी पर 5,000 रुपए प्रति जानवर के हिसाब से जुर्माना लगाया गया। बारादेवी मंदिर के पीछे जब महापौर पहुंची तो यहां पर अवैध रूप से चट्टे चलते हुए मिले। यह चट्टे रोड के साथ नाली में भी गंदगी बहा रहे थे। नगर निगम के पशुचिकित्साधिकारी डॉ। एके सिंह ने चट्टा संचालकों को चट्टा हटाने के लिए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है। चट्टा न हटने पर जानवरों को जब्त कर लिया जाएगा।

--------------

मंदिर में तेजाब से सफाई

इससे पहले महापौर ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत बारादेवी मंदिर में सफाई की। मंदिर परिसर में जगह-जगह पान मसाले की पीक की वजह से दीवार और फर्श लाल हो गई थी। महापौर ने एसिड और पानी से बारादेवी मंदिर परिसर की सफाई की। यही नहीं, परिसर के अंदर मौजूद फूल और मिठाई दुकानदारों को भी मंदिर से बाहर स्थान देकर उन्हें वहां पर व्यवस्थित कराया।