- श्री शक्ति डिग्री कॉलेज में सड़क सुरक्षा सप्ताह पर कांफ्रेंस

KANPUR:

रोड एक्सीडेंट की एक बड़ी वजह खराब रोड्स हैं। ऐसे में हमें रोड पर व्हीकल चलाते वक्त सावधान रहना चाहिए। यह विचार श्री शक्ति डिग्री कॉलेज में सड़क सुरक्षा सप्ताह पर आयोजित कांफ्रेंस में कॉलेज मैनेजर विनय त्रिवेदी ने व्यक्त किए। उन्होंने कहाकि अगर टू व्हीलर से चल रहे हैं तो हेलमेट हर हाल में लगाकर चलना चाहिए। फोर व्हीलर चलाने वालों को सीट बेल्ट का यूज जरूर करना चाहिए।

ईयर फोन लगाकर गाड़ी न चलाएं

सीओ ट्रैफिक रजत कुमार रजक ने कहा कि सिटी में अब टू व्हीलर चलाने वाले हेलमेट लगाने लगे हैं। करीब 90 परसेंट वाहन चालक हेलमेट यूज कर रहे हैं। लेकिन अभी रूरल एरिया में टू व्हीलर चलाने वाले हेलमेट का यूज नहीं कर रहे हैं। टीएसआई शिव सिंह ने बताया कि इयरफोन लगाकर गाड़ी न चलाएं। एनसीसी प्रभारी लेफ्टीनेंट विवेक त्रिवेदी ने आए हुए गेस्ट का आभार जताया।