-30 को बिठूर में गंगा आरती करेंगे सीएम, बैराज स्थित सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में करेंगे नाइट स्टे

kanpur@inext.co.in

KANPUR : 30 जनवरी को कानपुर में समाप्त होने वाली गंगा यात्रा का वेलकम खुद सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे। वह 30 जनवरी को कानपुर आ जाएंगे और बिठूर में गंगा यात्रा में आने वाले लोगों का वेलकम और गंगा आरती भी करेंगे। नाइट स्टे गंगा बैराज में करेंगे और अगले दिन आयोजित होने वाले प्रोग्राम में शामिल होंगे। बैराज पर मैगी प्वॉइंट के अपोजिट रेती में 50,000 लोगों के लिए पंडाल सजाया जाएगा। इसको लेकर एडीजी प्रेम प्रकाश, कमिश्नर सुधीर एम बोबडे और डीएम डा। ब्रह्मदेव राम तिवारी ने गंगा बैराज का निरीक्षण किया। वहीं कमिश्नर ने 16 से 31 जनवरी तक मंडल और जिला स्तरीय अधिकारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी है।

बिल्हौर से अाएगी यात्रा

डीएम ने बताया कि प्रस्तावित गंगा यात्रा 'बिजनौर से कानपुर' के चौथे पड़ाव में कानपुर में 30 का शाम बिल्हौर व बिठूर और 31 जनवरी को गंगा बैराज पहुंचेगी। कमिश्नर ने प्रस्तावित कार्यक्त्रम स्थल नत्थापुरवा के पास गंगा तट का निरीक्षण करते हुए कहा कि नगर निगम, केडीए और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को समतल करने की जिम्मेदारी दी। निरीक्षण के दौरान एसएसपी अनंत देव तिवारी, सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।