- कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर पैसेंजर्स ने किया हंगामा, कोच बदलने के बाद रवाना की गई ट्रेन

- चौरी-चौरा एक्सप्रेस की घटना, एक घंटे बाद कानपुर से की गई रवाना

KANPUR। चौरी-चौरा एक्सप्रेस के एक कोच का एसी फेल होने से परेशान पैसेंजर्स ने ट्यूजडे को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर जमकर हंगामा किया। पैसेंजर्स के हंगामा करने के बाद पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने उसके स्थान पर दूसरा एसी कोच लगाने के बाद ट्रेन को कानपुर सेंट्रल स्टेशन से रवाना किया। घटना की वजह से ट्यूजडे शाम चौरी-चौरा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से लगभग एक घंटे बाद कानपुर से रवाना हुई। जिसकी वजह से सैकड़ों पैसेंजर्स को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ा।

बी-1 कोच में आई थी प्राब्लम

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक अनवरगंज से चलने वाली चौरी-चौरा एक्सप्रेस का बी-1 कोच का एसी नहीं चल रहा था। जिसकी वजह से उसमें सफर करने वाले पैसेंजर्स गर्मी में बेहाल हो गए। घटना से आक्रोशित पैसेंजर्स ने अनवरगंज से ट्रेन चलते ही हंगामा करना शुरु कर दिया। ट्रेन के कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचते ही पैसेंजर्स प्लेटफार्म पर उतर हंगामा करने लगे। शिकायत पर पहुंचे अधिकारियों ने उस कोच को हटा उसके स्थान पर दूसरा एसी कोच लगा रवाना किया।