- चकेरी में साइबर फ्रॉड के दो मामले सामने आए, एक से 56 हजार तो दूसरे से 46 हजार की ठगी

KANPUR : चकेरी में मंगला विहार न्यू पीएसी लाइन निवासी ठाकुर प्रसाद मौर्या साइबर ठगी का शिकार हो गए। उनका एसबीआई में एकाउंट है। ठाकुर के मुताबिक, एक अंजान नंबर से फोन आया था। उसने एटीएम कार्ड रीन्यूअल का झांसा देकर डिटेल हासिल कर ली। इसके बाद उनके खाते से पांच बार में 56,995 रुपये निकल गए। वहीं दूसरे मामले में ओम पुरवा निवासी विकास कुमार की इंस्टाग्राम में जैनी विलियम नाम की विदेशी युवती से दोस्ती हो गई। जैनी ने विकास को कहा कि गिफ्ट के साथ 10 हजार डॉलर भेज रही हूं। दो दिन बाद विकास के पास फोन आया कि गिफ्ट आ गया। 46,500 रुपये कस्टम ड्यूटी अदा कर दें। विकास ने उसके बताए हुए एकाउंट नंबर पर रकम जमा कर दी। इसके बाद भी गिफ्ट नहीं मिला तो ठगी होने का अहसास हुआ और उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई।