-- मंडे से केस्को लागू कर रहा है आसान किश्त योजना

-- 4 किलोवॉट कनेक्शन तक के हजारों डिफॉल्टर्स को मिलेगा फायदा

KANPUR: डिफॉल्टर्स से एरियर वसूलने के लिए केस्को आसान किश्त योजना शुरू करने जा रहा है। इस योजना के अ‌र्न्तगत पूरा सरचार्ज माफ करने के साथ बकाया बिल जमा करने के लिए 12 इंस्टॉलमेंट की सुविधा भी दी जा रही है। हालांकि यह स्कीम केवल 4 किलोवॉट तक के डोमेस्टिक कन्ज्यूमर्स के लिए हैं।

एक साल लागू रहेगी

केस्को ऑफिसर सीएसबी अंबेडकर ने बताया कि इस स्कीम में 31 अक्टूबर, 2019 तक के डिफॉल्टर्स को शामिल किया गया है और 31 दिसंबर, 2019 तक लागू रहेगी। ऐसे डिफॉल्टर्स को ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के समय सरचार्ज हटाकर बकाया बिल का 5 परसेंट या फिर 1500 रुपए के साथ रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसमें बिल रिवीजन का भी विकल्प रहेगा। अगले 15 दिनों के अन्दर कन्ज्यूमर को रिवाइज बिल व इंस्टालमेंट की जानकारी एसएमएस के जरिए के कन्ज्यूमर्स को दी जाएगी। लगातार 2 माह का बिल व इंस्टालमेंट जमा न करने पर डिफॉल्टर्स का रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया जाएगा।