- अपर परिवहन कमिश्नर ने आरटीओ का किया इंस्पेक्शन

KANPUR। ऑटो व टेंपो ओनर को डबल परमिट देने की प्लानिंग बन रही है। इस प्रस्ताव पर शासन जल्द मुहर लगा सकता है। जो ऑटो व टेंपो स्कूली बच्चों को ढोते हैं। उनको कामर्शियल परमिट के साथ स्कूली परमिट भी लेना होगा। तभी वह स्कूली बच्चों को ढो सकेंगे। ऐसे व्हीकल के विंडो में लोहे की जाली भी लगानी होगी।

हेलमेट का कोड पूछा तो

यह जानकारी सैटरडे को आरटीओ ऑफिस का इंस्पेक्शन करने आए अपर परिवहन कमिश्नर ने इंस्पेकशन के दौरान अपर परिवहन कमिश्नर गंगाफल ने दी। इस दौरान आरटीओ के कई अधिकारियों व बाबुओं से उन्होंने हेलमेट का कोड पूछा तो कोई जवाब नहीं दे सका। उन्होंने बताया कि बिना परमिट के स्कूली बच्चों को ढोने वाले व्हीकल्स पर सितंबर तक लगातार अभियान चलाया जाएगा। सिटी में लगभग 7 हजार व्हीकल्स बिना परमिट के स्कूली बच्चों को ढो रहे हैं। इस दौरान आरटीओ प्रशासन संजय सिंह, आरटीओ प्रवर्तन राकेश सिंह, एआरटीओ प्रशासन आदित्य त्रिपाठी, एआरटीओ संजय दत्त, उदय वीर सिंह आदि मौजूद रहे।