-- 20 हजार स्क्वॉयर मीटर से अधिक जमीन देगा केडीए

KANPUR: एयर पाल्यूशन की प्रॉब्लम हल करने के लिए सिटी में इलेक्ट्रिक बस दौड़ाने की तेज हो गई है। केडीए इलेक्ट्रिक बस डिपो के लिए जमीन देने को तैयार हो गया है। यह जमीन अहिरवां में हैं। 20 हजार स्क्वॉयर मीटर से अधिक इस जमीन के लिए यूपीएसआरटीसी(रोडवेज) को 46 करोड़ रुपए चुकाने होंगे।

100 इलेक्ट्रिक बस

एयर पाल्यूशन की समस्या से घिरे 7 सिटीज में स्टेट गवर्नमेंट ने इलेक्ट्रिक बसें चलाने का फैसला किया है। इनमें कानपुर भी शामिल हैं। एयर पाल्यूशन के मामले में कानपुर देश के पांच शहरों में गिना जाता है। शायद इसी वजह से कानपुर, लखनऊ, आगरा आदि में 100-100 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएगी। इसकी जिम्मेदारी रोडवेज को सौंपी गई है। रोडवेज ने केडीए से इलेक्ट्रिक बस डिपो व चार्जिग स्टेशन के लिए लगभग जीटी रोड रामादेवी साइड 5 एकड़ जमीन मांगी थी। केडीए सेक्रेटरी एसपी सिंह ने बताया कि अहिरवां में 20234 स्क्वॉयर मीटर के लगभग जमीन है। इस जमीन की कीमत करीब 46 करोड़ है। यूपीएसआरटीसी को इसकी जानकारी दे दी गई है।