kanpur@inext.co.in

KANPUR : ट्यूजडे को फूड डिपार्टमेंट की 7 टीमों ने सिटी के कई मार्केट में छापेमारी की। मिलावट होने के शक में 15 फूड सैंपल भी भरे गए। सैंपल को जांच के लिए लैब भेज दिया गया है। फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के अभिहित अधिकारी वीपी सिंह के मुताबिक पटेल नगर चकेरी स्थित श्री हरी मिष्ठान भंडार, कुशवाहा जलपान गृह, देवकी नगर चौराहा स्थित जयजाला राम नमकीन भंडार, बगाही स्थित सांई फूड प्रोडक्ट्स, उसमान गांव स्थित जेपी फूड प्रोडक्ट, बारादेवी चौराहा स्थित संगम ट्रेडर्स, पनकी पड़ाव स्थित शिवम स्वीट्स एंड नमकीन, पनकी रोड स्थित अंजू स्वीट्स, घाटमपुर स्थित बजरंग किराना स्टोर, खपरा मोहाल स्थित यादव जनरल स्टोर, सरसौल स्थित श्री मिष्ठान भंडार। फूलबाग में कारोबारी हरी चन्द्र, लखनऊ फाटक के पास कारोबारी प्रदीप कुमार और 4 खंभा देहली सुजानपुर में कारोबारी विनोद कुमार के यहां छापेमारी की गई। इनके पास से गाय का दूध, मिश्रित दूध, छेने की मिठाई, बूंदी के लड्डू, बिस्कुट, खोवा, बूंदी, पतीसा, सरसों का तेल, घी, बेसन के सैंपल कलेक्ट किए गए हैं।