- कई देशों की एम्बेसी के संपर्क में यूनिवर्सिटी के अफसर, ईरान के कुछ स्टूडेंट्स ने कराया रजिस्ट्रेशन

KANPUR: सीएसजेएमयू पहली बार विदेशी स्टूडेंट्स के लिए दरवाजे खोलने जा रहा है। न्यू एकेडमिक सेशन में यूनिवर्सिटी में कुछ ईरानी स्टूडेंट्स एडमिशन ले सकते हैं। ईरान की एम्बेसी ने कुछ स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन किया है।

वीसी की पहल पर

सीएसजेएमयू के रजिस्ट्रार डॉ। विनोद कुमार सिंह ने बताया कि 8 से 10 देशों की एम्बेसी के अफसरों से रेग्यूलर बातचीज हो रही है। ईरान की एम्बेसी से पॉजिटिव रिजल्ट भी मिले हैं। विदेशी छात्रों के लिए इंग्लिश लैंग्वेज में क्लास कराने की तैयारी की जा रही है। उन्हें बेहतर से बेहतर सुविधांए दी जाएंगी। स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ने पर अलग हॉस्टल बनाया जा सकता है। वीसी प्रो। नीलिमा गुप्ता ने बताया कि यूनिवर्सिटी कैंपस में जो कोर्स चल रहे हैं उनमें विदेशी स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाएगा। ईरान की एम्बेसी से इस इश्यू पर पॉजिटिव रिस्पांस मिला है। इसके अलावा कई देशों से विवि प्रशासन संपर्क में है।