-- स्पेशल सेक्रेटरी ने कानपुर के डिफरेंट डिपार्टमेंट के ऑफिसर्स संग मीटिंग

KANPUR: कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए जरूरी जमीनों का मामला ट्यूज डे को नगर विकास विभाग के स्पेशल सेक्रेटरी पवन कुमार की अध्यक्षता में लखनऊ हुई मीटिंग में गूंजा ने कहा। उन्होंने कहा कि पहले लोकल लेवल पर तालमेल कर जमीन लेने की कोशिश करें। जिनमें समस्याएं हो, उनकी जानकारी शासन को दे। ऐसे मामले को शासन सुलझाएगा। मंडे को स्पेशल सेक्रेटरी ने एलएमआरसी, नगर निगम, एडमिनिस्ट्रेशन, सीएसजेएम, पॉलीटेक्निक आदि के ऑफिसर्स संग मीटिंग की। मीटिंग में मेट्रो यार्ड के लिए पॉलीटेक्निक की जमीन पर डिसीजन के लिए टेक्निकल डायरेक्टर को पॉवर दे दिए जाने बात बताई गई है। वहीं समाज कल्याण की जमीन पर चल रहे स्टे को वैकेट कराने के लिए ठीक से पैरवी करने को कहा गया। मीटिंग में साफ कहा गया कि कानपुर मेट्रो के एलाइनमेंट में बहुत अधिक चेंज नहीं होगा। बिल्डिंग्स को बचाने के लिए थोड़ा चेंज जरूर किया जा सकता है। वहीं जीटी रोड की एनओसी पर पीडब्ल्यूएनएच ऑफिसर्स ने बताया कि मामला मिनिस्ट्री को भेजा जा चुका है। मीटिंग में केडीए वीसी किंजल सिंह, एडीएम एलएल केहरी सिंह, एसई एसके नागर आदि मौजूद थे।