- लाइफ सेविंग ड्रग्स खत्म होने के बाद शासन बजट किया अप्रूव

KANPUR:एलएलआर हास्पिटल में लाइफ सेविंग ड्रग्स खत्म होने के बाद शासन ने मामले का संज्ञान लेते हुए बजट के 6 करोड़ रुपए स्वीकृत कर दिए हैं। प्रिंसिपल सेक्रेटरी मेडिकल एजुकेशन की ओर से इसकी पुष्टि प्रिंसिपल डॉॅ। आरती लालचंदानी को की गई। उन्होंने बताया कि एलएलआर हॉस्पिटल में दवा और केमिकल के लिए इस साल 12 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए थे। जिसमें से 6 करोड़ रुपए पहले ही मिल चुके हैं। इसमें से 3 करोड़ से ज्यादा रुपए बीते साल की दवा खरीद की बकाएदारी में ही चुका दिया गया। इस बीच दवाओं की लगातार कमी के चलते इमरजेंसी और ओपीडी के पेशेंट्स की शिकायतें बढ़ने लगीं। दवा खरीद की वित्तीय स्वीकृति नहीं मिलने से यह संकट और गहरा गया। इस बीच ट्यूजडे को दवाओं के बजट के 6 करोड़ रुपए स्वीकृत होने से जल्द दवा सप्लाई की उम्मीद बढ़ गई है।