-8 करोड़ के डेवलपमेंट व‌र्क्स में लापरवाही बरती गई, ऑडिट रिपोर्ट की गई तलब

kanpur@inext.co.in

KANPUR : नगर निगम में डेवलपमेंट व‌र्क्स को लेकर लगातार लापरवाही बरती जा रही है। थर्सडे को इसका एक नया खुलासा सामने आया है। 8 करोड़ के डेवलपमेंट व‌र्क्स के नियमों के विपरित काम कराकर इनकी पेमेंट भी करा दी गई। स्थानीय निधि लेखा परीक्षा ऑफिस के डिप्टी डायरेक्टर ने फर्जी और अनियमित पेमेंट से जुड़े कई कायरें को लेकर ब्योरा मांगा है। इसके बाद से ही नगर निगम में हड़कंप मचा है। नगर निगम के मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी को जिन व‌र्क्स की लिस्ट दी गई है, उसमें एक-एक काम के आगे फर्जी पेमेंट, अधिक पेमेंट और अनियमितता की डिटेल भी दी गई है। ऑडिट रिपोर्ट भी तलब की गई है। इस रिपोर्ट को विधान मंडल की गठित समिति के सामने भी रखा जा सकता है।

जूही संपवेल की भी जांच

भेजी गई लिस्ट में सबसे अहम राज्य वित्त आयोग से मिलने वाले बजट खर्च में ऑब्जेशन किया गया है। नगर निगम के स्कूली टीचर्स और कर्मचारियों की सैलरी और भत्तों से जुड़े हैं। इस मामले में 8,14,55,758 रुपए की धनराशि का अनियमित भुगतान बताया गया है। इसके अलावा जूही खलवा पुल पर बनाए गए संपवेल से भी जुड़ा मामला है, करीब 3.43 करोड़ की लागत से बने संपवेल सहित निर्माण किए गए पंपिंग स्टेशन की संपत्ति को नगर निगम के संपत्ति रजिस्टर में दर्ज ही नहीं कराया गया, इस कार्य को अनियमितता की श्रेणी में रखा गया है।

----------------

इन व‌र्क्स पर बैठाई गई जांच

-पनकी गंगागंज में 25.80 लाख की लागत से नाले का निर्माण।

-वार्ड 90 में 21.44 लाख की लागत से सड़क सुधार का कार्य।

-वार्ड 60 में 12.66 लाख से बनी सड़क का निर्माण मानक के विपरित।

-53 में सड़क सुधार कार्य में करीब दो लाख का अनियमित पेमेंट

-वैट, सैट की कटौती किए बिना फर्म को पेमेंट से 15.15 लाख का रेवेन्यू लॉस।

-चेतक स्कूटर एवं थ्री व्हीलर पैसेंजर से फर्जी तरीके से एसडीबीसी और बीएम की ढुलाई लेकर 5.44 लाख का फर्जी पेमेंट।