- कानपुर के थोक और रिटेल मार्केट की पूरे यूपी में धाक, ईस्टर्न यूपी में रिटेलिंग का सबसे बड़ा हब

-रीटेल जाइंट्स से टक्कर लेने को छोटे रीटेलर्स भी बढ़े आगे, मेड इन कानपुर प्रोडक्ट्स की रीटेल चेन का पूरे यूपी में बढ़ा कारोबार

KANPUR: यूपी का बिजनेस हब कहलाने वाले कानपुर के कई ब्रांड्स देश-विदेश में पहचाने जाते हैं। रिटेल मार्केट में भी सिटी की अपनी पहचान है और यूपी में ज्यादातर चीजों की सप्लाई चेन का यह गेटवे है। एफएमसीजी, टेक्सटाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंस्ट्रक्शन, एजुकेशन से लेकर अलग अलग तरह के प्रोडक्ट्स के कारोबार का गढ़ कई दशकों से है। रिटेल सेक्टर में मौजूदा दौर में बढ़े चैलेंजेस का भी कानपुर के रिटेल सेक्टर ने बखूबी सामना किया और वक्त के साथ खुद को ढाल कर आगे बढ़ता चला। जबर्दस्त कंज्यूमर डिमांड की वजह से देश विदेश के ज्यादातर नामी ब्रांड्स यहां आ चुके हैं। और यह सिलसिला लगातार जारी है। इसी के साथ कानपुर के भी अपने जाने पहचाने ब्रांड्स उतनी ही तेजी से बढ़ रहे हैं।

रिटेल जाइंट्स से ले रहे टक्कर

सुपरस्टोर्स और माल कल्चर में भी कानपुर का पुराना रिटेल कारोबार उसी रफ्तार से आगे बढ़ा है। कानपुर के कई ऐसे ब्रांड्स हैं जोकि देश के कई बड़े ब्रांड्स को सीधी टक्कर दे रहे हैं। यह टक्कर रेवेन्यू, ब्रांड वैल्यू और कस्टमर सटिस्फैक्शन तीनों में हैं। उनके स्टोर्स का एक्सपेंशन कानपुर से निकल कई दूसरे बड़े शहरों में हो चुका है। मार्केट एक्सप‌र्ट्स के मुताबिक यूपी में रिटेल सेक्टर की ग्रोथ में एनसीआर के बाद कानपुर की अहम हिस्सेदारी है।

सिटी के चार प्रमुख मॉल में रिटेल स्टोर्स- 237

सुपर स्टोर्स- 27

कानपुर के नामी लोकल रिटेल ब्रांडस कसंख्या-10

हर चीज का अलग बाजार-

गारमेंट्स- सीसामऊ, नवीन मार्केट, गोविंद नगर, मेस्टन रोड, पीपीएन मार्केट,गुमटी बाजा

ज्वैलरी- बिरहाना रोड, चौक सर्राफा

होम डेकोर एंड होम फर्निशिंग- 80फीट रोड, हीरागंज, स्वरूप नगर

एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स एंड फिटिंग्स- लाटूश रोड, कबाड़ी मार्केट

नरल मर्चेंट- नयागंज, कलक्टरगंज

साड़ीज- पुरानी दालमंडी, जनरलगंज

लेक्ट्रानिक्स- सोमदत्त प्लाजा, 80फीट रोड

फर्नीचर मार्केट- चावला मार्केट

मेडिसिन- बिरहाना रोड, स्वरूप नगर

मार्बल्स एंड टाइल्स- किदवई नगर

-------------------

इन डिस्ट्रिक्ट्स से शॉपिंग करने आते रिटेलर्स-

रायबरेली, उन्नाव, कन्नौज, हरदोई, फर्रूखाबाद, हमीरपुर, इटावा, औरेया, कानपुर देहात, फतेहपुर, बांदा, जालौन, उरई।

---------

रीटेल मार्केट के चैलेंजेस-

- बदलता कंज्यूमर बिहेवियर

- इंटीग्रेटेड आईटी मैनेज्ड सप्लाई चेन का अभाव

- स्किल्ड वर्कफोर्स की कमी

- टैक्सेशन की पेचीदगियां, अप्रूवल से जुड़ी समस्याएं

- आर्गनाइज्ड व अनआर्गनाइज्ड रिटेल सेक्टर में कैपिटल का संकट

- ई मार्केट प्लेस से काम्पिटिश्ान

क्या कहते हैं व्यापारी-

रिटेल मार्केट में मौजूदा दौर में कई चैलेंजेस है इसके बाद भी यहां कारोबारियों ने खूब तरक्की की है। अच्छे बुरे दौर से गुजरने के बाद भी यहां व्यापार बढ़ा है।

- विजय पंडित, अध्यक्ष कानपुर उद्योग व्यापार मंडल

अब कंज्यूमर ज्यादा समझदार है उसके बाद खरीददारी के कई ऑप्शन्स हैं। इसके बाद भी ऑफलाइन मार्केट में डिमांड कम नहीं हुई है। रिटेलर्स खुद अब ऑनलाइन हो रहे हैं।

- अशोक बाजपेई, महामंत्री,कानपुर महानगर सर्राफा एसोसिएशन