--एनएसआई के सामने जीटी रोड से शुरू होगा कानपुर मेट्रो का काम, पाइलिंग व गलियारे के लिए शुरू हुई जीटी रोड पर मार्किग

KANPUR@Inext.co.in

KANPUR: कानपुर मेट्रो के काम के लिए जीटी रोड व हैलट रोड पर बोर्ड लगाकर करीब 3 मीटर चौड़े गलियारे बनाए जाएंगे। जिससे कि रोड से गुजर रहे लोग हादसे का शिकार न हो। फ्राईडे को नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट के सामने जीटी रोड के डिवाइडर (सेंट्रल वर्ज ) के दोनों ओर मार्किग की गई। इससे जीटी रोड पर ट्रैफिक जाम लग गया। ट्रैफिक पुलिस न होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

जीटी रोड पर मेट्रो गलियारा

दरअसल शुरूआत में कानपुर मेट्रो आईआईटी से मोतीझील तक दौड़ेगी। इसके लिए एलीवेटेड वायाडक्ट और 9 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। काम की शुरूआत आईआईटी व कल्याणपुर स्टेशन के बीच स्थित नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट से की जानी है। शायद इसी वजह से फ्राईडे को जीटी रोड पर मेट्रो गलियारा तैयार करने के लिए डिवाइडर (सेंट्रल वर्ज) के दोनों ओर मार्किग की गई। इसके साथ ही डिवाइडर पर लगी झाडि़यां आदि साफ की गई। एनएसआई के पास जीटी रोड किनारे खड़ी दो पाइलिंग मशीन के आसपास कोन लगाए गए। जिससे कोई हादसा न हो। वहीं मेट्रो रेल ऑफिसर्स के मुताबिक नेक्स्ट वीक काम शुरू किया जाएगा। कॉस्टिंग यार्ड की जमीन न मिलने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं फ्राइडे को एलएमआरसी के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर अरविन्द सिंह, डायरेक्टर संजय मिश्रा आदि ऑफिसर्स ने काम शुरू किए जाने की तैयारियां देखी।