-- आईआईटी साइड से वायाडक्ट व मेट्रो स्टेशन का काम शुरू किया जाना

-- आरएमसी प्लांट लगाने के लिए अभी तक कम्पनी को नहीं मिली जमीन

KANPUR: कानपुर मेट्रो के प्रॉयरिटी सेक्शन के निर्माण कार्य के लिए कम्पनी फाइनल हो चुकी है। लेकिन अभी तक लखनऊ मेट्रो रेल कार्पोरेशन उसे कॉस्टिंग यार्ड के लिए चुनी गई जमीन नहीं उपलब्ध करा सका। इससे निर्माण कार्य शुरू किए जाने की तैयारियों को झटका लगा है। दरअसल कानपुर मेट्रो के कॉस्टिंग यार्ड के लगभग 6 एकड़ जमीन की जरूरत है। इसके लिए कानपुर में मेट्रो दौड़ाने की जिम्मेदारी संभाले एलएमआरसी ने एचबीटीयू वेस्ट कैंपस को चुना है। पर यह जमीन अभी तक एलएमआरसी को नहीं मिल सकी। इस बीच 734 करोड़ से आईआईटी से मोतीझील तक एलीवेटेड वायाडक्ट और 9 मेट्रो स्टेशन के लिए टेंडर फाइनल हो चुके हैं। टेंडर हासिल करने वाली कम्पनी एफकांस की टीम भी सिटी आ चुकी है। आईआईटी साइड से काम शुरू करने का भी डिसीजन भी हो चुका है। लेकिन मुश्किल ये है कि कॉस्टिंग यार्ड के लिए एफकांस को जमीन नहीं मिली है। इस कॉस्टिंग यार्ड में 2 रेडी टू मिक्स कंक्रीट प्लांट लगाए जाएंगे। जहां पर एलीवेटेड वायडक्ट के लिए यू और आई गिरडर के अलावा अन्य प्री कास्ट स्ट्रक्टरल सेगमेंट तैयार किए जाएंगे। इसके लिए पिलर (पाइलिंग) के लिए मैटेरियल तैयार किया जाएगा।