-- डायरेक्टर टेक्निकल एजूकेशन को पॉलीटेक्निक की जमीन ट्रांसफर करने की पॉवर है

-- मेट्रो डिपो के लिए जमीन के डिमार्केशन, ट्रांसफर, बिल्डिंग्स के डिमॉलेशन व रीकंस्ट्रक्शन आदि प्वाइंट पर होगी मीटिंग

KANPUR: कानपुर मेट्रो के लिए पॉलीटेक्निक में डिपो बनाने के लिए जमीन का मामला 20 अगस्त को सुलझ सकता है। इस दिन डायरेक्टर टेक्निकल एजूकेशन की अध्यक्षता में मीटिंग होगी। इसमें लखनऊ मेट्रो रेल कार्पोरेशन, केडीए, राइट्स के ऑफिसर्स के अलावा पॉलीटेक्निक के प्रिंसिपल मुकेश चन्द्र आनन्द भी मौजूद रहेंगे। दरअसल आईआईटी से मोतीझील के बीच एलीवेटेड वायाडक्ट व मेट्रो स्टेशन बनाने की तैयारी की जा रही है, लेकिन इस कॉरिडोर के लिए प्रपोज्ड मेट्रो डिपो के लिए पॉलीटेक्निक की जमीन नहीं मिल पा रही है। पिछले दिनों यह मामला शासन में गूंजा था। स्पेशल सेक्रेटरी पवन कुमार ने डायरेक्टर टेक्निकल को पॉवर होने की बात कही थी। इसी वजह से यह मीटिंग अहम मानी जा रही है। पॉलीटेक्निक के प्रिंसिपल मुकेश चन्द्र आनन्द के मुताबिक मीटिंग में मेट्रो डिपो के लिए जमीन के डिमार्केशन, ट्रांसफर, बिल्डिंग्स का डिमॉलेशन व रीकंस्ट्रक्शन, ट्री कटिंग आदि प्वाइंट शामिल हैं।