-- टेक्निकल के बाद फाइनेंशियल बिड भी खोली, 676 करोड़ से बनना है प्रॉयरिटी सेक्शन में एलीवेटेड वायाडक्ट, 9 मेट्रो स्टेशन

KANPUR: कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट को रफ्तार देने की तैयारी लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के ऑफिसर्स ने शुरू कर दी है। प्रॉयरिटी सेक्शन की टेक्निकल के बाद फाइनेंशियल बिड भी खोल दी है। जिससे कि अक्टूबर में आईआईटी से मोतीझील तक के एलीवेटेड वायाडक्ट और 9 मेट्रो स्टेशन का काम शुरू किया जा सके।

टेक्निकल बिड में चारों कम्पनी पास

आईआईटी से मोतीझील तक एलीवेटेड वायाडक्ट व 9 मेट्रो स्टेशन बनाने के लिए 676 करोड़ के टेंडर किए गए थे। इसमें चार कम्पनीज ने टेंडर डाले थे। जिसमें एलएंडटी, नागार्जुन कंस्ट्रक्शन, एफकांस और केईसी शामिल हैं। टेक्निकल बिड में ये चारों ही पास हो गई। अब फाइनेंशियल बिड भी खोल दी गई है। लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के ऑफिसर्स के मुताबिक फाइनेंशियल बिड का इवैल्यूशन किया जा रहा है। फिलहाल चारों कम्पनी में एफकांस के रेट कम आए। एलएमआरसी ऑफिसर्स के मुताबिक मेट्रो प्रोजेक्ट वर्क के लिए हाल ही में 100 करोड़ रुपए भी मिले हैं। आईआईटी से मोतीझील के बीच स्वॉयल टेस्टिंग कराई जा रही है। टेंडर अवार्ड होते ही काम शुरू कर दिया जाएगा।