पीपीएन व बीएनडी कॉलेज में क्वांटम मैकेनिक्स पर पर हुई वर्कशॉप

KANPUR: अति सूक्ष्म पदार्थ को समझने के लिए क्वांटम मैकेनिक्स का यूज किया जाता है। क्वांटम मैकेनिक्स को अब हिन्दी में भी ऑनलाइन समझ सकते हैं। आईआईटी के सीएस डिपार्टमेंट के प्रो। टीवी प्रभाकर ने इसे ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया है। इस अहम टॉपिक का सारा मैटीरियल आईआईटी के फिजक्स पूर्व प्रोफेसर डॉ। एचसी वर्मा ने बनाया है। यह जानकारी पीपीएन कॉलेज में क्वांटम मैकेनिक्स कोर्स के इनॉग्रेशन अवसर पर कॉलेज के फिजिक्स हेड डॉ। श्री पाल श्ार्मा ने दी।

हायर स्टडी के लिए जरूरी

पीपीएन प्रिंसिपल डॉ। आईजे सिंह ने कहा कि इस ऑनलाइन कोर्स में स्टूडेंट्स के अलावा टीचर्स ने भी रजिस्ट्रेशन कराया है। प्रोग्राम में डॉ। रेणुका अरोरा, डॉ। धर्मेन्द्र पांडेय, धनंजय सिंह मौजूद रहे। वहीं बीएनडी कॉलेज में भी इस पर वर्कशाप हुई। प्रिंसिपल डॉ। विवेक द्विवेदी ने कहा कि फिजिक्स व केमेस्ट्री के स्टूडेंट्स को क्वांटम मैकेनिक्स का कोर्स जरूर करना चाहिए। यह हायर स्टडी में काफी काम आएगा। प्रोग्राम में डॉ। एके अग्निहोत्री, डॉ। अरविन्द पांडेय, डॉ अक्षय शुक्ला, डॉ अर्चना पांडेय मौजूद रहीं।