- न्यू इनोवेटिव आइडिया पर काम करने वालों को फंडिंग की जाएगी

KANPUR:

आरईसीएल (ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लि.) कांसेप्चुअल रिसर्च एक्सपीरियंस से युवा इनोवेटर्स को मोटीवेट करने के लिए फंडिंग करेगा। इस दिशा में काम करने के लिए आरईसीएल ने मंडे को आईआईटी से एमओयू साइन किया है। गवर्नमेंट टेक्निकल इंस्टीट्यूशन में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए आरईसीएल अपने सीआरएस फंड से फंडिंग करेगा। हालांकि आईआईटी के एक्सपर्ट से ग्रीन सिग्नल मिलने वाले प्रोजेक्ट को ही फंडिंग की जाएगी।

एमओयू आईआईटी के डीन रिसोर्स एण्ड एल्युमिनाई प्रो जयंत सिंह व आरईसीएल के एजीएम राजपाल सिंह ने साइन किया। डिप्टी डायरेक्टर आईआईटी प्रो मणीन्द्र अग्रवाल ने बताया कि स्टूडेंट्स के प्रोजेक्ट व आईडिया को एप्टीट्यूड टेस्ट से सिलेक्ट किया जाएगा। पूर्वी उत्तर प्रदेश व बुंदेलखण्ड पर ज्यादा फोकस किया जाएगा।