- जम्मू-कश्मीर के छात्रों के लिए जैम की ऑनलाइन अप्लीकेशन डेट बढ़ी

KANPUR: आईआईटी कानपुर में राइस यूनिवर्सिटी ह्यूस्टन का सेंटर खुलने की संभावना है। वेडनसडे को आईआईटी डायरेक्टर प्रो अभय करंदीकर ने राइस यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन प्रेसीडेंट डेविड ली ब्रान से डिस्कशन किया। जिसमें आईआईटी कैंपस में राइस का सेंटर खोलने पर सहमति बनी है। जल्द ही दोनों एकेडमिक इंस्टीट्यूशन इसका एमओयू साइन करेंगे। आईआईटी स्टूडेंट्स राइस के सेंटर में रहकर मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर सकेंगे। यह पहला मौका होगा जब किसी अमेरिकन यूनिवर्सिटी का सेंटर आईआईटी कैंपस में स्टार्ट ि1कया जाएगा।

28 नवंबर तक फामर् भर सकते

आईआईटी कानपुर एमएमसी में एडमिशन के लिए जैम एग्जाम 9 फरवरी 2020 को होगा। इस एग्जाम में ऑनलाइन फार्म भरने की डेट 5 सितंबर से 9 अक्तूबर के बीच रखी गई थी। इस पीरियड में जम्मू-कश्मीर के करीब 346 स्टूडेंट्स ने जैम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। लेकिन इधर जम्मू कश्मीर में इंटरनेट सर्विस बाधित होने से आईआईटी कानपुर ने वहां के स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की डेट 22 नवंबर से 28 नवंबर कर दी है।