-नारायणपुरवा में जेएनएनयूआरएम के तहत डाली गई वाटर लाइन में गैप को पूरा करने के लिए1 साल से नहीं मिली परमीशन

kanpur@inext.co.in

KANPUR : टेलीकॉम कंपनियों ने सिटी की सड़कों को जहां मर्जी वहां खोदा, लेकिन जल निगम को पिछले 1 साल से रोड कटिंग की परमीशन ही नहीं दी जा रही है। इसकी वजह से लगभग 30,000 आबादी को वाटर लाइन से पानी नहीं मिल पा रहा है। दरअसल, जेएनएनयूआरएम के तहत नारायणपुरवा में वाटर लाइन डाली गई थी। लाइनों में बीच में कई गैप छोड़ दिए गए। इनको छूटे हुए गैप को भरने के लिए जल निगम पिछले 1 साल से नगर निगम से रोड कटिंग की परमीशन मांग रहा है। जल निगम के परियोजना प्रबंधक शमीम अख्तर के मुताबिक नारायणपुरवा सहित अन्य एरियाज में घरों में वाटर कनेक्शन भी दिए जाने हैं, लेकिन परमीशन की वजह से काम पूरा नहीं हो पा रहा है। वहीं नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा के मुताबिक मामला संज्ञान में आया है, जल्द इसका सॉल्यूशन निकाला जाएगा।