-ओएलएक्स पर पसंद की थी बाइक, फोन पर डील होने पर भेज दिए पैसे लेकिन नहीं मिली बाइक

KANPUR : कुलीबाजार के इकरार अहमद के साथ 37 हजार की ठगी हो गई। उन्होंने ऑनलाइन सेकेंड हैंड सामान खरीदने-बेचने वाली वेबसाइट ओएलएक्स पर एक बाइक पसंद की थी। वेबसाइट पर दिए नंबर पर फोन किया तो उनकी बात साहिल कुमार से हुई। साहिल ने यह कहकर बाइक के पेपर भेजे कि यह बाइक उनके भाई की है, लेकिन उसको ही इसका सौदा करना है।

63 हजार में तय हुआ सौदा

इकरार और साहिल के बीच 63 हजार रुपये में बाइक का सौदा हो गया। साहिल ने कोरियर के जरिए बाइक भेजने की बात कहकर पैसे भेजने के लिए कहा तो इकरार राजी हो गया। इकरार ने उसको 37 हजार रुपये भेज दिए, लेकिन बाइक नहीं उस तक नहीं पहुंची। कोरियर वाले ने बकाया रकम का भुगतान करने पर ही बाइक देने की बात की। इस पर इकरार ने साहिल को फोन किया तो उसने मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। अब उनको न तो बाइक मिली और न ही पैसे वापस हुए। इकरार की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।