- स्ट्रीट वेंडर्स को मिलेगी मॉर्डन पोर्टेबल शॉप

-पात्रता सूची को लेकर विवाद लगभग खत्म, 95 हजार रुपए लेकर 2 बाई 2 मीटर की शॉप बनाकर देगा नगर निगम

>kanpur@inext.co.in

KANPUR : परेड रोड के किनारे स्ट्रीट वेंडर्स को अब मॉर्डन पोर्टेबल शॉप बनाकर दी जाएगी। पात्रता सूची को लेकर यहां विवाद था। महापौर प्रमिला पांडेय के दखल के बाद यह विवाद अब लगभग खत्म हो चुका है। दुबई की तर्ज पर परेड व उर्सला हॉस्पिटल के साथ लगे रजिस्टर्ड वेंडर्स को 2 मीटर लंबी व 2 मीटर चौड़ी की मॉर्डन पोर्टेबल शॉप बनाकर दी जाएंगी। इसके लिए वेंडर्स को 95,000 रुपए भी अदा करने होंगे। अस्थाई दुकानों को हटाकर उन्हें मॉर्डन स्टाइल में बनी शॉप उपलब्ध कराई जाएगी। इससे अतिक्रमण की समस्या भी खत्म होगी और उन्हें कभी तोड़ा नहीं जाएगा। सेकेंड फेज में रजिस्टर्ड 14,000 स्ट्रीट वेंडर्स को व्यवस्थित कर मॉर्डन शॉप्स बनाकर दी जाएंगी।

दिए जा रहे आईडी कार्ड

नगर निगम में रजिस्टर्ड सभी स्ट्रीट वेंडर्स को कैंप लगाकर आईडी कार्ड दिए जा रहे हैं। आईडी कार्ड से उनको नगर निगम की चिन्हित जमीन पर सामान बेचने की परमीशन मिल जाएगी। इसके बाद वह कहीं अन्य स्थान पर अपना कारोबार नहीं कर पाएंगे। शिफ्टिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्ट्रीट वेंडर सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।

----------

परेड में स्ट्रीट वेंडर्स की पात्रता सूची को लेकर सभी विवाद लगभग खत्म हो चुके हैं। नगर आयुक्त को फाइनल लिस्ट बनाने के निर्देश दे दिए हैं। अगस्त के अंत तक कार्य शुरू करने की कोशिश है।

-प्रमिला पांडेय, महापौर।