- बदली की वजह से मिनिमम टेम्प्रेचर 4 डिग्री सेल्सियस बढ़ा, आज से फिर मिनिमम टेम्प्रेचर तेजी से गिरने की संभावना

KANPUR: संडे सुबह से हवा तेज चलने की वजह से आसमान में छाये बादल व सिटी का स्मॉग हवा हवाई हो गया। सुबह से ही तेज धूप से कानपुराइट्स को राहत मिली। हालांकि सुबह चल रही ठंडी हवा ने सर्दी का अहसास बनाए रखा। हालांकि इस हवा ने पॉल्यूशन को उड़ा दिया। अभी एक-दो दिन हवा की स्पीड ऐसी ही रहने की संभावना है।

दो दिन सिटी की हवा साफ रहेगी

सीएसए के मौसम एक्सपर्ट विजय दुबे ने बताया कि संडे की सुबह हवा की स्पीड अच्छी होने की वजह से आसमान में छाये बादल भी गायब हो गए। सिटी का मैक्सिमम टेम्प्रेचर29.6 डिग्री सेल्सियस व मिनिमम टेम्प्रेचर 16.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मिनिमम टेम्प्रेचर जहां नार्मल से चार डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। वहीं मैक्सिमम टेम्प्रेचर भी नार्मल से एक डिग्री सेल्सियस अधिक रिकार्ड किया गया। मंडे को एक बार फिर से मिनिमम टेम्प्रेचर 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिरने की संभावना है।