- नगर निगम कार्यकारिणी में नगर आयुक्त की तरफ से रखा जाएगा प्रस्ताव, स्मार्ट सिटी के तहत बनेगी पार्किंग

-अंडरग्राउंड पार्किंग बनने से लॉन में होने वाले आयोजनों में पार्किंग की प्रॉब्लम होगी खत्म

kanpur@inext.co.in

KANPUR : मोतीझील में पार्किंग की वजह से लगने वाले जाम से पब्लिक को जल्द रिलीफ मिल जाएगा। इसकेलिए तैयारियों को शुरू कर दिया गया है। 4 सितंबर को होने वाली नगर निगम कार्यकारिणी बैठक में इसका प्रस्ताव रखा जाएगा। नगर आयुक्त ने इस प्रस्ताव को तैयार किया है। स्मार्ट सिटी के तहत अंडरग्राउंड पार्किंग को डेवलप किया जाएगा। बता दें कि तीनों लॉन की टोटल जगह 27,327 वर्ग गज है। इसमें अंडरग्राउंड पार्किंग बड़ी आसानी से बन सकती है।

जाम से मिलेगी मुक्ति

तीनों लॉन में पूरे साल कोई न कोई आयोजन होता रहता है। पार्किंग न होने से रोड़ पर गाडि़यां पार्क होती है, जिससे मोतीझील, अशोक नगर चौराहा और हैलट रोड तक कभी-कभी जाम लग जाता है। सूत्रों के मुताबिक 100 फोर व्हीलर और 500 टू-व्हीलर के लिए पार्किंग का प्रस्ताव तैयार किया गया है। कार्यकारिणी में प्रस्ताव पास होने के बाद इस सदन में पास कराया जाएगा। जिसके बाद स्मार्ट सिटी के तहत इसका काम शुरू किया जाएगा। नगर निगम इसे खुद ऑपरेट करेगा।

------------

स्मार्ट पार्किंग से कनेक्ट

स्मार्ट सिटी के तहत इसे स्मार्ट पार्किंग सॉल्यूशंस से कनेक्ट किया जाएगा। इसमें पार्किंग खाली है या नहीं, इसकी डिटेल चौराहों पर लगे स्मार्ट डिस्प्ले बोर्ड में ही पता लग जाएगा।

------------

अवैध पार्किंग पर 10,000 जुर्माना

सिटी में मॉल, हॉस्पिटल्स, बैंक, गवर्नमेंट बिल्डिंग्स, मार्केट्स आदि के आसपास बनी अवैध पार्किंग पर अब भारी जुर्माना लगेगा। कार्यकारिणी में महापौर प्रमिला पांडेय ने इस प्रस्ताव को रखने का फैसला लिया है। नगर निगम क्षेत्र में अवैध पार्किंग चलाने वालों से 10,000 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा। बता दें कि सैकड़ों की संख्या में सिटी में नगर निगम पार्किंग का बोर्ड लगाकर अवैध कमाई कर रहे हैं। प्रस्ताव पास होने के बाद महापौर और नगर आयुक्त मामले में सुनवाई भी कर सकेंगे।