- डिपार्टमेंट के ऑफिसर्स ने कल्याणपुर थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट, 30 जुलाई से डिपार्टमेंट की सभी ऑनलाइन सेवाएं ठप

KANPUR : साइबर क्रिमिनल्स जहां एक ओर आम नागरिकों को चूना लगा रहे हैं तो दूसरी ओर उनके शातिर दिमाग से सरकारी महकमे भी नहीं बच पा रहे हैं। यूपीएसआईडीसी भी इनकी चपेट में आ चुका है। ट्यूजडे को डिपार्टमेंट के ऑफिसर्स ने यूपी कॉप एप के माध्यम से कल्याणपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले में पुलिस ने साइबर सेल की मदद से कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

रिमोट एक्सेस भी नहीं

ऑफिसर्स के अनुसार 30 जुलाई को शाम करीब 4.45 बजे पाया गया कि यूपीएसआईडीसी की वेबसाइट onlineupsidc.com काम नहीं कर रही है। यहां तक की अधिकारी वेबसाइट को रिमोट एक्सेस भी नहीं कर पा रहे थे। इस पर डिपार्टमेंट ने अपने सर्विस प्रोवाइडर कंपनी से कॉन्टेक्ट किया। इस पर कंपनी ने डिपार्टमेंट को मेल से जानकारी दी कि वेबसाइट को हैक कर लिया गया है, जिससे सभी ऑनलाइन सेवाएं बाधित हो गई हैं। वेबसाइट का पूरा डाटा भी डिलीट हो चुका है। इस पर डिपार्टमेंट की ओर से घटना के संबंध में ऑनलाइन कम्प्लेन दर्ज कराई गई है।