सीएम के आगमन से पहले 5 लाख लोगों के लिए वाटर सप्लाई बंद कर दी गई। दरअसल, गौशाला चौराहे के पास वाटर लाइन में लीकेज हो गया था। इसकी मेंटेनेंस मंडे शाम को ही की जानी थी, लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों सीएम रूट होने की वजह से परमीशन नहीं दी। आनन-फानन में जल निगम ने बैराज के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को ही बंद करा दिया। फूलबाग और बिरहाना रोड होते हुए साउथ की तरफ जाने वाली वाटर लाइनों में पानी न होने से बर्रा तक के लोग जूझते रहे। 50 एमएलडी वाटर सप्लाई प्रभावित रही। सीएम के जाने के बाद जल निगम ने लाइन बनाने का काम शुरू किया। जल निगम के अधीक्षण अभियंता रामशरण ने बताया कि वेडनसडे से वाटर सप्लाई बहाल हो पाएगी।