- पिछले महीने यतीमखाना के पास हुई थी करंट की चपेट में आकर युवक की मौत

KANPUR: केस्को इम्प्लाइज की लापरवाही की वजह से यतीमखाना के पास युवक की करंट की चपेट में आकर मौत हुई थी। इस मामले की जांच कर रही विद्युत सुरक्षा निदेशालय ने रिपोर्ट सौंप दी है। जांच रिपोर्ट के मुताबिक डिस्ट्रिब्यूशन ट्रांसफॉर्मर में अर्थिग इलेक्ट्रिसिटी पोल से दी गई थी। जिससे पोल व जमीन पर करंट आ रहा था।

पैनल बॉक्स में करंट आ रहा था

पिछले महीने यतीमखाना के पास करंट की चपेट में आकर मन्ने खां की मौत हो गई थी। गुस्साए लोगों ने जाम लगाने के साथ जमकर तोड़फोड़ की थी। लोगों ने आरोप लगाया कि अंडरग्राउंड सप्लाई नेटवर्क बिछाने में लापरवाही के कारण पैनल बॉक्स में करंट आ रहा था। इस मामले की जांच केस्को ने विद्युत सुरक्षा निदेशालय से कराई। जांच रिपोर्ट के मुताबिक ट्रांसफॉर्मर को देने के लिए तार पास में स्थित इलेक्ट्रिसिटी पोल से जोड़ दिया गया था। केस्को ऑफिसर सीएसबी अंबेडकर ने बताया कि जांच रिपोर्ट में जो कमियां बताई गई हैं, उन्हें दूर किया जाएगा। जिससे आगे कोई हादसा न हो सके।