जमकर हुई मारपीट
खबरों की मानें तो कानपुर के कर्नलगंज थाने के अंतर्गत संवेदनशील क्षेत्र लुधौरा में मंगलवार को एक मुर्गा लड़ाई का कारण बन गया। जिसके बाद दो परिवारों के बीच जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हुई। देखते ही देखते घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। लेकिन लड़ाई खत्म नहीं हुई। इस बीच किसी ने पुलिस को फोन किया तो मौके पर पुलिस-प्रशासन की टीम पहुंच गई। इस मारपीट में एक महिला समेत 4 लोग घायल हो गए हैं।

कैसे शुरु हुआ विवाद
दरअसल यह पूरा मामला लुधौरा मोहल्ले का है। जहां शेरा और उनका परिवार रहता है। शेरा का मुर्गा गली में टहल रहा था तभी मुहल्ले के बाबू टेलर का बेटा गुलजार (14) वहां से गुजरा तो मुर्गा उसकी ओर झपट पड़ा और पैर में काट लिया। इससे गुस्साए गुलजार ने मुर्गे को लात मार दी। फिर क्या, यह बात जैसे ही शेरा को पता चली उसने गुलजार को पीट दिया। गुजजार भागता हुआ घर गया और वहां सबको यह बात बताई। इसके बाद गुलजार के घरवाले मौके पर पहुंचकर शेरा से मारपीट करने लगे। देखते ही देखते पत्थरबाजी भी शुरु हो गई। जिसमें कई घायल भी हुए।

क्षेत्र में फोर्स तैनात
यह घटना जिस जगह हुई, वह काफी संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है। ऐसे में कर्नलगंज सीओ विवेक त्रिपाठी ने मौके से शेरा और उसके पिता को अरेस्ट कर लिया, साथ ही मुर्गे को भी अरेस्ट कर लिया गया है। गुलजार की ओर से शेरा, राम उग्रह और उनके साथियों के साथ बलवा, मारपीट, धमकी, पथराव समेत कई संगीन धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसके साथ ही क्षेत्र में तनाव के मद्देनजर फोर्स तैनात कर दी गई है।

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk