कानपुर / लखनऊ (एएनआई / आईएएनएस)। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगे लाॅकडाउन में इन दिनों लोग खूब पतंग बाजी कर रहे हैं। इससे लाॅक डाउन का उल्लंघन और हादसे हो रहे हैं। ऐसे में पुलिस लोगों से पतंग न उड़ाने की अपील कर रही हैं। कानपुर में तो पुलिस 90 के दशक की क्लासिक फिल्म 'हम आपके हैं कौन' के फेमस बॉलीवुड साॅंग दीदी तेरा देवर दीवाना गाने की मदद से पतंग उड़ाने से मना कर रही है। रविवार को कानपुर में पुलिस कर्मियों ने इस गाने की विशेष धुन पर गाते हुए कहा कि भइया मेरे पतंग मत उड़ाना, नहीं तो जेल जाना पड़ेगा... (पतंग उड़ाना बंद करो, वरना आप जेल भेजे जाओगे)। पुलिस ने लोगों से लाॅकडाउन का पालन करने की अपील की। गीत के माध्यम से, पुलिस ने लोगों से अपने बच्चों को बताने के लिए भी कहा कि वे पतंग न उड़ाएं।

धार्मिक और सामाजिक समारोहों पर प्रतिबंध

वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने आगामी त्योहारों के लिए धार्मिक और सामाजिक समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया है। रमजान के अलावा, मई में बुद्ध पूर्णिमा, ईद उल-फ़ित्र और बड़ा मंगल सहित कई त्योहार हैं। संयुक्त पुलिस आयुक्त नवीन अरोड़ा ने सीआरपीसी की धारा 144 के तहत पशुओं के वध और बिक्री के अलावा मीट की सप्लाई पर बैन लगा दिया है। अरोड़ा द्वारा जारी 21-सूत्रीय सलाह में कहा गया है कि पांच या इससे अधिक व्यक्ति बिना परमीशन एक जगह नहीं एकत्र होंगे। चीनी पतंग की बिक्री पर भी बैन लगा दिया गया। पतंग की वजह से गर्दन कटने से तीन पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा एडवाइजरी में यह भी कहा कि सोशल मीडिया ग्रुप के एडमिन यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी सदस्य ग्रुप में फर्जी समाचार / भड़काऊ मैसेज न पोस्ट करे। यह आदेश 30 मई तक या अगले आदेशों तक लागू रहेंगे।

National News inextlive from India News Desk