नई दिल्ली (एएनआई)। उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। मंगलवार देर शाम कानपुर जिले के सचेंडी इलाके में दिल्ली जा रही बस और ऑटो की टक्कर में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई।दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय के हवाले से कहा गया है कि पीएम मोदी ने कहा है कि कानपुर में सड़क दुर्घटना दुखद है। इस हादसे में कई लोगों की जान चली गई है। मैं उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। पीएम मोदी की ओर से यह भी कहा गया है कि इस घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को 50,000 रुपये प्रदान किए जाएंगे।

अमित शाह और नड्डा ने भी जताया दुख

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मौतों पर शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। शाह ने ट्वीट किया, "मैं कानपुर, उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। भगवान उन्हें इस दुख को सहन करने की शक्ति दे। वहीं मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भी हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, "आज उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"

अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी

पुलिस महानिरीक्षक (कानपुर रेंज) मोहित अग्रवाल ने एएनआई को बताया, लखनऊ से दिल्ली जा रही बस विपरीत दिशा से आ रहे एक ऑटो से टकरा गई। जानकारी के अनुसार अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में सड़क दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के भी निर्देश दिए।

National News inextlive from India News Desk