- आईआईटी के ऋषी गुप्ता ने सिटी में टॉप स्कोर हासिल किया

- आईआईटियंस, हरोकोर्टियंस ने कैट में बाजी मारी

KANPUR:

आईआईएम बैंगलुरु ने मंडे को कैट का रिजल्ट घोषित कर दिया। कैट में आईआईटी कानपुर व हरकोर्टियंस ने शानदार सफलता हासिल की है। कैट एंट्रेंस की प्रिपरेशन कराने वाले एक्सपर्ट नीरज प्रसाद ने बताया कि सिटी में आईआईटी कम्प्यूटर साइंस के छात्र ऋषी गुप्ता ने 99.98 पर्सेटाइल हासिल कर सफलता हासिल की है। मैकेनिकल इंजीनियरिंग के उत्कर्ष गुप्ता ने 99.95 स्कोर हासिल कर बाजी मारी है। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्र अर्पित अग्रवाल ने 99.85, कन्हैया नामधर ने 99.84 स्कोर हासिल किया है। एचबीटीयू की छात्रा तेजस्वी गुप्ता ने 99.71 स्कोर हासिल कैट में सफलता हासिल की है। 4 दिसंबर को होने वाले एंट्रेंस एग्जाम में सिटी से करीब 1800 स्टूडेंट्स ने शिरकत की थी। जिसमे कि 50 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने सफलता प्राप्त की है। फरवरी के लास्ट में वीक में इंटरव्यू के लिए मेरीटोरियस को कॉल किया जाएगा। क्वालिफाई करने वाले स्टूडेंट्स को देश के प्रामिनेंट 20 आईआईएम में एडमिशन दिया जाएगा।