-मंडे को पीएम मोदी करेंगे 765/400 केवी गैस इंसुलेटेड सबस्टेशन का उद्घाटन

-3200 करोड़ से बना है जीआईएस व ग्रिड लाइन

KANPUR: कानपुर को पावर हब बनाने की सेंट्रल गवर्नमेंट ने तैयारी कर ली है। इसी कड़ी में मंडे को सिटी आ रहे प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी रनियां में 3200 करोड़ से बनाए गए 765/400 केवी गैस इंसुलेटेड सबस्टेशन और चार ग्रिड व क्वॉड लाइन का उद्घाटन करेंगे। इसका खासा फायदा कानपुर की पावर क्राइसिस हल करने में भी मिलेगा।

पावर क्राइसिस से मिलेगा छुटकारा

कानपुर प्रदेश के मध्य में होने के कारण पावर सप्लाई के लिहाज से पावरफुल माना जा रहा है। शायद इसी वजह से सेंट्रल गवर्नमेंट ने कानपुर को पावर हब बनाने की ठानी है। खानचन्द्रपुर रनियां में 765/400 केवी जीआईएस बनाया गया है। यही नहीं कानपुर और इसके आसपास के एरिया के लिए 14 शंट रिएक्टर उपलब्ध कराए गए हैं। इससे ग्रिड लाइन ट्रिप होने पर कानपुर ही नहीं आसपास के जिलों में रहने वालों को पावर क्राइसिस से नहीं जूझना पड़ेगा। साथ ही लो वोल्टेज, हाई-लो वोल्टेज से भी छुटकारा मिल जाएगा।

वहीं 3200 करोड़ से जीआईएस व ग्रिड व क्वाड लाइन भी बनाई गई है। इनमें 765 केवी गया-वाराणसी-कानपुर लाइन, 765 केवी बलिया-वाराणसी-कानपुर लाइन, 765 केवी कानपुर-झटीकरा लाइन, कानपुर की 765/400 केवी लाइन और कानपुर की मौजूदा 400 केवी क्वाड लाइन शामिल हैं। जो कि ईस्टर्न नार्दन ग्रिड में पूर्वी उत्तर प्रदेश से पश्चिमी उत्तर प्रदेश को विद्युत ले जाने में केंद्रीय भूमिका निभाएगा

'मंडे को प्राइम मिनिस्टर रनियां 765/400 केवी जीआईएस और लाइनों का उद्घाटन करेंगे। इससे कानपुर की बिजली की समस्या काफी हद तक हल हो होगी.'

- एके जैन, एजीएम, पीजीसीआईएल

ये हैं ग्रिड लाइन

-765 केवी गया-वाराणसी-कानपुर लाइन

- 765 केवी बलिया-वाराणसी-कानपुर लाइन

- 765 केवी कानपुर-झटीकरा लाइन

- 765/400 केवी कानपुर लाइन

- कानपुर की मौजूदा 400 केवी क्वाड लाइन