KANPUR: बीते साल की तरह नए साल में भी कानपुराइट्स को डेवलपमेंट व‌र्क्स के कई तोहफे मिलने की उम्मीद है। इन तोहफों की वजह से कानपुराइट्स की ट्रैफिक जाम, पार्किग प्रॉब्लम, पावर कट, घर आदि मुश्किलें काफी कम हो सकती हैं। क्योंकि इन तोहफों में रेलवे ओवर ब्रिज, मल्टीलेवल पार्किग, हाउसिंग स्कीम व प्रोजेक्ट, इलेक्ट्रिसिटी, इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम आदि शामिल हैं।

गोविन्दपुरी पैरलल ब्रिज

नए साल में सबसे पहले गोविन्दपुरी पैरलल ब्रिज का तोहफा मिलने की उम्मीद है। फरवरी में न केवल पैरलल ब्रिज बनकर तैयार हो जाएगा बल्कि लोग गाडि़यों से फर्राटा भी भर सकेंगे। ब्रिज कार्पोरेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर सन्तराज ने कहा कि सेतु निगम जनवरी में काम कम्प्लीट कर देगा। रोड व स्ट्रीट लाइट वर्क किया जा रहा है। अगर ब्लाक मिल गया तो रेलवे का हिस्सा भी जनवरी में कम्प्लीट हो सकता है।

प्रोजेक्ट- गोविन्दपुरी पैरलल ब्रिज

टोटल लंबाई- 776.179 मीटर

चौड़ाई- 7.50 मीटर

लंबाई (मेन ब्रिज) - 172.50 मीटर

लंबाई (अप्रोच रोड)- 503.679 मीटर

भूमि पूजन हुआ-जनवरी, 2013

काम शुरू हुआ (ऑफिशियली)- दिसंबर,2013

कम्प्लीशन टारगेट - दिसंबर,2015

कम्प्लीशन डेट बढ़ी- जनवरी,2016

मिलेंगे हजारों घर

नए साल में केडीए ने जान्ह्ववी, भागीरथी इंक्लेव हाउसिंग स्कीम का तोहफा देने की तैयारी की है। श्याम नगर बाईपास और हंसपुरम आवास विकास की पास स्थित इन हाउसिंग स्कीम्स में 3081 प्लॉट हैं। ये हाउसिंग स्कीम लॉन्च की जा सके, इसके लिए केडीए अफसरों ने करोड़ों रुपए से डेवलपमेंट व‌र्क्स कराने शुरू कर दिए हैं। इनमें रोड, ड्रेनेज, वाटर सप्लाई नेटवर्क, पम्प हाउस, स्टाफ क्वार्टर, सीवर लाइन आदि हैं। इसके अलावा जवाहरपुरम, रामगंगा इंक्लेव, अलकनन्दा, हाइवे सिटी में लोगों से सीधी जमीन खरीदने में सफलता मिली है। जाहिर है कि इन स्कीम्स में सैकड़ों लोगों को प्लॉट मिल सकेंगे। केडीए के एडीशनल सेक्रेटरी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि जान्ह्ववी, भागीरथी इंक्लेव में तेजी से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। जिससे जल्द से जल्द हाउसिंग स्कीम लॉन्च की जा सके।

टोटल जमीन -- 188 हेक्टेयर

केडीए की जमीन-64 हेक्टेयर

प्राइवेट जमीन- 124 हेक्टेयर

हाउसिंग स्कीम्स- जान्ह्ववी, भागीरथी

टोटल प्लॉट- 3081

गंगाघाट क्रासिंग ब्रिज

गोविन्दपुरी पैरलल ब्रिज की तरह 42 स्पेशल गंगाघाट क्रासिंग पर ब्रिज भी नए साल में चालू होने की उम्मीद है। हालांकि ब्रिज कम्प्लीट होने में 6-7 महीने का वक्त लग सकता है। रेलवे पहले ही 30.295 मीटर अपने हिस्से (क्रासिंग पर) पर ब्रिज बना चुका है। हालांकि इलेक्ट्रिसिटी केबिल, स्टाफ क्वार्टर व एनक्रोचमेंट हटाया जाना बाकी है। ब्रिज कार्पोरेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर सन्तराज ने बताया कि रूकावट बन रही बाउंड्रीवाल को हटाने, अंडरग्राउंड केबिल शिफ्ट कराने, वाटर लाइन हटाने के लिए 90 लाख रुपए और क्वार्टर बनाने व एनक्रोचमेंट हटाने के लिए 25 लाख रुपए दिए जा चुके हैं। इनके हटने के बाद 6 महीने के भीतर ब्रिज बन जाएगा। पहले ही सेतु निगम के 80 परसेंट में से 43 फीसदी काम हो चुका है।

प्रोजेक्ट-- गंगाघाट स्पेशल क्रासिंग ब्रिज

लंबाई- 849.205 मीटर

चौड़ाई- 11.50 मीटर

प्रोजेक्ट कॉस्ट - 3491.50 लाख

रेलवे पोर्शन- 477.96 लाख

ब्रिज कार्पोरेशन का हिस्सा- 3013.54 लाख

रेलवे बोर्ड से पास हुआ ब्रिज- वर्ष 2010 में

रेलवे ने काम चालू किया- वर्ष 2013 में

रेलवे ने अपना हिस्सा कम्प्लीट किया- 2013 में

ब्रिज कार्पोरेशन ने काम शुरू किया- मार्च, 2014

कम्प्लीशन टारगेट- अप्रैल, 2016

कम्प्लीशन टारगेट बढ़ा- सितंबर,2016

प्रोग्रेस रिपोर्ट--रेलवे का काम पूरा, ब्रिज कार्पोरेशन का 43 परसेंट काम हुआ

3 मल्टीलेवल व अंडरग्राउंड पार्किग

नए साल यानि 2017 में एक्सप्रेस रोड, मालरोड, सिविल लाइन्स, परेड आदि एरिया में पार्किग की समस्या हल हो जाने की उम्मीद है। कैनाल पटरी व परेड में केडीए मल्टीलेवल पार्किग और फूलबाग में अंडरग्राउंड पार्किग बना रहा है। कैनाल पटरी मल्टीलेवल पार्किग तो लगभग बनकर तैयार हो चुकी है। ऑफिस बिल्डिंग बन रही है। केडीए अफसर मार्च तक पार्किग चालू किए जाने के दावे कर रहे हैं। इसमें 119 कारों की पार्किग हो सकेगी। वहीं फूलबाग में 66.56 करोड़ से 650 कारों के लिए और केडीए क्रिस्टल परेड में 5 मंजिला पार्किग बनाई जा रही है। जिसमें 445 कारों की पार्किग हो सकेगी।

प्रोजेक्ट - कैनाल पटरी मल्टीलेवल पार्किग

एरिया- 2304.79 स्क्वॉयर मीटर

टोटल पार्किग- 119 कार

प्रोजेक्ट कॉस्ट- 13.50 करोड़

प्रोजेक्ट- परेड (5 मंजिला) पार्किग

प्रोजेक्ट कॉस्ट- 40 करोड़ (कामर्शियल एरिया सहित)

टोटल पार्किग- 445 कार

प्रोजेक्ट- फूलबाग पार्किग

प्रोजेक्ट कॉस्ट- 66.56 करोड़

टोटल पार्किग- 650 कार

इन ब्रिजेस को मिल सकती है रेलवे की एनओसी

-दादा नगर पैरलल ब्रिज

-जरीब चौकी

- जूही-कोपरगंज फ्लाईओवर

- सरैंया क्रासिंग

(स्टेट गवर्नमेंट से प्रपोजल पास होकर रेलवे को भेजे जा चुके हैं)

इन प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू होगा

-झकरकटी पैरलल रेलवे ओवर ब्रिज

-आईपीडीएस के तहत केस्को सबस्टेशंस की क्षमतावृद्धि

-आईआईटी से मोतीझील तक के मेट्रो रूट पर सिविल वर्क

-114 करोड़ बिठूर गंगा घाट का ब्यूटीफिकेशन

---------------------

'स्मार्ट' होगा सिटी का ट्रैफिक

नए साल में चौराहों से ट्रैफिक अराजकता खत्म होने की उम्मीद है। इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम प्रोजेक्ट के तहत 32 करोड़ से 75 चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाए जा रहे हैं। चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा के अलावा हाईटेक कन्ट्रोल रूम भी केडीए बना रहा है। अगले दो महीने में प्रोजेक्ट कम्प्लीट होने के केडीए अफसर दावे कर रहे हैं। इस हाईटेक कन्ट्रोल रूम के जरिए चौराहों पर नजर रखी जाएगी। ट्रैफिक जाम या अन्य कोई ट्रैफिक प्रॉब्लम होने पर पुलिस व ट्रैफिक पुलिस को मदद के लिए भेजा जा सकेगा।