- निरीक्षण पर निकले डीआईजी के। सत्यनारायण

- कहीं नहीं मिला वायरलैस तो कहीं बैरियर

Meerut : कांवड़ मार्ग का निरीक्षण करने निकले डीआईजी के। सत्यनारायण को खामियां ही खामियां मिली। कैंट के टैंक चौराहा से लेकर कोणार्क कालोनी तक कट केवल नाममात्र के लिए बंद किए गए। इसके अलावा पुलिस अधिकारियों के पास वायरलेस सेट न होने से डीआईजी ने नाराजगी जताई।

सुधर जाएं आप

सुबह करीब दस बजे डीआईजी के। सत्यनारायण पहले गांधी बाग के पास टैंक चौराहा पहुंचे, तो यहां उन्हें कट प्रॉपर ढंग से बंद नहीं था। आगे चले तो सौफीपुर तिराहा, छठी वाहिनी पीएसी, कोणार्क कालोनी तक कट नाममात्र के लिए बंद था। डीआईजी ने वाहन लेकर लोगों को आते-जाते देखा तो यहां खड़े पुलिस कर्मियों को तलब कर लिया, अपने सामने कट को बंद कराया। कहा यदि लापरवाही मिली तो कार्रवाई की जाएगी।

नहीं मिला संचार तंत्र

मोदीपुरम फ्लाईओवर से लेकर दादरी की सीमा तक तैनात सेक्टर पुलिस अधिकारी पर कोई संचार तंत्र न होने पर नाराजगी व्यक्त की।

कांवड़ मार्ग पर तैनात सेक्टर पुलिस अधिकारी के पास कोई संचार तंत्र नहीं था, जिस पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही कट पूरी तरह बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।

-के। सत्यनारायण

डीआईजी, मेरठ रेंज