- शासन ने पूरी की तैयारियां, बढ़ा दी सिक्योरिटी

- मुजफ्फरनगर दंगे के बाद कांवड़ यात्रा पर खौफ

- केंद्र से मांगी फोर्स, एटीएस के कमांडो भी मांगे

Meerut: एक ओर वेस्ट यूपी में बढ़ती सांप्रदायिक हिंसा तो दूसरी ओर रमजान के साथ कांवड़ यात्रा। हालात से निबटने को पुलिस प्रशासन ने बड़े पैमाने पर तैयारी की है। यूं तो हर बार ही संगीनो के साए में यात्रा संपन्न होती है, लेकिन इस बार एहतियात ज्यादा होगी। पहले से अधिक फोर्स होगी और अफसर पहले से ज्यादा सतर्क होंगे। केंद्र से भी फोर्स आएगी।

शासन से मिले है निर्देश

मुजफ्फरनगर दंगा तथा आए दिन हो रहे सांप्रदायिक बवाल को देखते हुए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि कांवड़ यात्रा को हर हालत में शांति से संपन्न कराएं। व्यवस्था के लिए एडीजी ला एंड आर्डर मुकुल गोयल ने अधिकारियों के साथ मीटिंग की। आईजी आलोक शर्मा ने बताया कि कांवड़ यात्रा को संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। इस बार फोर्स को बढ़ाया गया है, ताकि किसी प्रकार माहौल खराब न हो। वहीं एसएसपी और डीआईजी भी अपने-अपने एरिया में सुरक्षा के विषय पर पूरी निगरानी रखेंगे।

फोर्स की स्थिति

विवरण कुल आवश्यकता उपलब्ध गत वर्ष उपलब्ध

आरएएफ ब् कंपनी - एक कंपनी

एसपी 8 ब् ख्

सीओ फ्0 8 फ्

थाना प्रभारी 70 ख्भ् 7

दारोगा फ्00 क्00 8

महिला दारोगा ख्0 भ् -

हेड कांस्टेबल फ्भ्0 ख्00 क्ख्

कांस्टेबल ख्000 क्000 भ्क्

महिला कांस्टेबल क्70 क्00 -

टीएसआई ख्0 फ् क्

हेड कांस्टेबल ट्रैफिक ब्भ् क्0 क्क्

कांस्टेबल ट्रैफिक क्भ्0 भ्0 ब्फ्

एटीएस भ् - क्

क्यूआरटी टीम ब् - क्0 कमांडो

डॉग स्कवाड ब् - -

सीसीटीवी ब्0 क्ख् -

फायर टैंकर 9 ख् -

डै्रगन लाइट भ्0 क्ख् -

क्रेन ब् ख् -