BAREILLY: हाल ही में शुरू होने सावन मास के लिए जिला प्रशासन ने कवायद जारी कर दी है। सैटरडे को डीएम वीरेंद्र कुमार सिंह और एसएसपी मुनिराज जी की अगुवाई में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। इस दौरान डीएम ने कहा कि पुलिस थानावार कार्ययोजना बना ले, जिसमें वहां से जाने व निकलने वाले कांवडि़यों के जत्थों, काव़डि़यों की संख्या, कहां से जल लेंगे, कहां जल चढ़ाएंगे, रूट क्या होगा, भंडारा, कैम्प के आयोजन, मिश्रित आबादी क्षेत्र, वहां पड़ने वाली शराब की दुकानें, मीट की दुकानें, मस्जिद आदि विवरण हो और उसी के दृष्टिगत व्यवस्थाएं कर लें। वहीं कांवड़ यात्रा के दौरान संग जाने वाले डीजे सिस्टम का विशेष ध्यान दिया जाए। किसी भी सूरत में कोई सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की उल्लंघन न कर सके। उन्होने बताया कि सावन माह में सैटरडे, संडे और मंडे विशेष रूप से संवेदनशील होते हैं इन दिनों की निगरानी ड्रोन कैमरों की मदद से की जाए।

सिविल डिफेंस वाॅलिंटियर भी होंगे तैनात
सोशल मीडिया पर भी नजर सावन माह में शिवालयों में भारी भीड़ होती है। यहां सिविल डिफेंस के वॉलिंटियर भी लगेंगे। अधिकारी त्योहार रजिस्टर का भली-भांति अध्यन कर लें। गत पांच वर्षो के प्रकरण, विवाद को दृष्टिगत रखते हुये कार्रवाही करें। सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जाए। कोई भी आपत्तिजनक मैटर पोस्ट करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही होगी। कावडियों में महिलायें भी होती है उनसे किसी भी प्रकार की अभद्रता न हो, इसके लिये महिला पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी रहेगी। हर जत्थे को क्या करें क्या नही करें कि प्वाइंट की सूची दी जायेगी। शहरों के रुटो पर आवश्यकतानुसार एम्बुलेंस होगी। अस्पतालों में इमरजेंसी सुविधा उपलब्ध रहेगी।