-आईजीआरएस पर सीएम से की कन्या विद्याधन नहीं मिलने की शिकायत

-माध्यमिक शिक्षा विभाग ने रिपोर्ट तैयार करके शासन को भेजी

BAREILLY माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों का सिर उस वक्त चकरा गया, जब कन्या विद्याधन पर एक छात्र ने दावा ठोंक दिया। हैरत की बात तो यह है कि उसने कन्या विद्याधन नहीं मिलने की शिकायत आईजीआरएस (इंटीग्रेटेड सिस्टम फॉर ग्रीवांश रेडरेसल) पर शिकायत भी कर दी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सीएम ने कमिश्नर को जांच के आदेश दिए। वहीं, डीआईओएस ने शिकायत की रिपोर्ट तैयार करके शासन को भेज दी है।

ऑनलाइन भेजी शिकायत

बानखाना निवासी मो। सलीम ने आईजीआरएस पर शिकायत की माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 2016 के कन्या विद्याधन वितरण में धांधली की है। उसने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए पात्रों को कन्या विद्याधन की दौड़ से बाहर कर दिया। अधिकारियों की इस पक्षपात की नीति से वह भी कन्या विद्याधन पाने की दौड़ से बाहर हो गया। शासन ने शिकायत को गंभीरता से लिया। उसने कमिश्नर को जांच के आदेश दिए। कमिश्नर प्रमांशु ने डीएम पंकज यादव को जांच के निर्देश दिए। डीएम ने जेडीई शिव प्रसाद द्विवेदी को पड़ताल कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। जेडीई ने डीआ‌ई्रओएस मुन्ने अली खां को शिकायती पत्र भेजते हुए कार्रवाई करने का आदेश दिया। शिकायती पत्र ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों का सिर घुमा दिया। डीआ‌ई्रओएस ने बताया कि कन्या विद्याधन केवल मेधावी बेटियों के लिए है। इसलिए शिकायतकर्ता को कन्या विद्याधन नहीं दिया गया है। वहीं, माध्यमिक शिक्षा विभाग ने रिपोर्ट तैयार करके शासन को भेज दी है।