नई दिल्ली (पीटीआई)। भारत के पहले विश्व कप विजेता क्रिकेट कप्तान कपिल देव को बेचैनी की शिकायत के बाद दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन (ICA) के अध्यक्ष अशोक मल्होत्रा ​​ने बताया कि 61 वर्षीय देव को गुरुवार को अस्वस्थ महसूस हुआ, जिसके बाद उन्हें यहां एक अस्पताल ले जाया गया। मल्होत्रा ​​ने कहा, "वह अब ठीक लग रहा है। मैंने उसकी पत्नी (रोमी) से बात की। वह कल असहज महसूस कर रही थी। एक अस्पताल में उसका चेक-अप चल रहा है।" हालांकि, कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि 1983 विश्व कप विजेता को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल लाया गया।

भारत के दिग्गज क्रिकेटर हैं कपिल देव
भारत के महान क्रिकेटरों में से एक, कपिल ने 131 टेस्ट और 225 एकदिवसीय मैच खेले। वह 400 से अधिक विकेट (434) का दावा करने वाले और टेस्ट में 5000 से अधिक रन बनाने वाले क्रिकेट के इतिहास में एकमात्र खिलाड़ी हैं। कपिल को 2010 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था।

कपिल देव के हार्ट अटैक की खबर आते ही भारतीय क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गया। भारतीय क्रिकेटरों ने अपने पूर्व कप्तान के जल्द स्वस्थ होने को लेकर दुआएं मांगी है। भारत के बल्लेबाज शिखर धवन ने ट्वीट किया, '' आप जल्दी ठीक हो जाओ @therealkapildev सर।



Cricket News inextlive from Cricket News Desk