फील्डिंग सुधारे टीम इंडिया
पूर्व इंडियन कैप्टन कपिल देव ने टीम इंडिया को अपनी फील्डिंग सुधारने की नसीहत दी है. कपिल देव ने कहा है कि भारतीय बॉलर्स 20 विकेट नही ले सकते हैं. इसलिए फील्डिंग को दुरस्त किया जाना अतिआवश्यक है. इंग्लैंड ने यह मैच 266 रनों से जीता है और सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. गौरतलब है कि इंडिया ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच 95 रनों से जीता था.

पंकज के साथ नही था भाग्य
नए गैंदबाज पंकज सिंह की तारीफ करते हुए कपिल देव ने कहा कि इस नए गेंदबाज के साथ भाग्य काम नही कर रहा था. साउथहेम्पटन की सपाट पिच पर अपना पहला मैच खेलते पंकज की एक बॉल बेट्समैन के बेट का एज लगकर गई लेकिन फील्डर ने उसे ड्रॉप कर दिया. इसके साथ ही पूर्व कप्तान ने कहा कि स्लिप कार्डन में कैच ड्रॉप करना भारतीय फील्डरों की आदत में तब्दील हो गया है.

गेंदबाजी में अनुशासन की कमी
पूर्व कप्तान ने साउथहेम्पटन स्टेडियम के बारे में बात करते हुए कहा कि साउथहेम्पटन की पिच नॉटिंघम जैसी ही थी और हमने काफी लचर बॉलिंग की जिसका विपक्षी टीम ने जमकर फायदा उठाया. इसके साथ ही कपिल देव ने कहा कि अगर विपक्षी टीम 600 का स्कोर बनाती है तो साफ है कि आपने अनुशासनहीन बॉलिंग की है और इस मैच में गेंदबाज थोड़ा अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk