कपिल देव रामलाल निखंज:

6 जनवरी 1959 को चंडीगढ़ में जन्में भारतीय क्रिकेटर कपिल देव का पूरा नाम कपिल देव रामलाल निखंज हैं। वह दाहिने हाथ के बल्लेबाज व दाहिने हाथ के तेज मध्यम गति के गेंदबाज के मशहूर क्रिकेटर रहे।

महान आलराउंडर के रूप में:

कपिल आज एक महान आलराउंडर के रूप में पहचाने जाते हैं। इसके पीछे वजह यह है कि वह एक श्रेष्ठ कप्तान, कुशल मीडियम पेस गेंदबाज, मध्यम क्रम के तेज हिट करने वाले बल्लेबाज, कुशल फील्डर मैदान पर रहे।

कानपुर में बना कपिल देव का रिकॉर्ड जो सचिन-सहवाग भी नहीं तोड़ सके

करियर में कई बड़े रिकॉर्ड:

कपिल ने कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं। जिनमें कुछ रिकॉर्ड तो ऐसे हैं जो सचिन और सहवाग जैसे बल्लेबाज भी नहीं तोड़ पाए। जिनमें 17 दिसंबर 1986 में कानपुर में इंडिया और श्रीलंका के बीच हुए टेस्ट मैच में कपिल का रिकॉर्ड है।

इंडिया और श्रीलंका के बीच:

हुए इस मैच में कपिल ने छठे विकेट के लिए अजहरुद्दीन के साथ मिलकर 272 रनों की साझेदारी की थी। जब कि उसके बाद 2009 में श्रीलंका के खिलाफ इसी मैदान पर गंभीर व सहवाग 233 रनों की साझेदारी ही कर पाए थे। ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच खेला गया था दुनिया का पहला वनडे मैच, यह रहा था परिणाम

कानपुर में बना कपिल देव का रिकॉर्ड जो सचिन-सहवाग भी नहीं तोड़ सके

सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेले:

कपिल देव का नाम सबसे ज्यादा टेस्ट मैच लेने वाले भारतीय खिलाड़ी के रूप में दर्ज है। इतना ही नहीं इन्होंने 5248 रन के साथ ही टेस्ट मैचों में 400 विकेट लिए हैं। कपिल देव तीन पुरस्कार जीतने वाले पहले क्रिकेटर हैं ।

हर साल अपनी हेयरस्टाईल बदल लेते हैं धोनी, देखें 12 साल में उनके 12 लुक

1983 में वर्ल्ड कप जीता:

क्रिकेटर कपिल देव के नेतृत्व में भारत ने 1983 में वर्ल्ड कप जीता था। उस समय कप्तानी कपिल के हाथ में ही थी। कपिल देव को अर्जुन पुरस्कार, पद्‌मश्री और पद्‌मभूषण की उपाधि से सम्मानित किया जा चुका है। क्रिकेटर्स जिन्होंने शादी तो नहीं की लेकिन बाप बन गए

कानपुर में बना कपिल देव का रिकॉर्ड जो सचिन-सहवाग भी नहीं तोड़ सके

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk