लखनऊ (एएनआई)। कपिल सिब्बल कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं के जी-23 समूह के एक प्रमुख चेहरा था। लेकिन उन्‍होंने अब पार्टी का साथ छोड़ दिया है। साथ ही उन्‍होंने सपा के समर्थन से राज्‍यसभा में नामांकन दाखिल कर दिया है। सिब्बल ने लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और पार्टी के अन्य नेताओं की मौजूदगी में उत्तर प्रदेश से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। सिब्बल 4 जुलाई को राज्यसभा से रिटायर हो रहे हैं। साथ ही नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि मैंने 16 मई को कांग्रेस पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया था।
देश में एक स्वतंत्र आवाज बनना चाहते हैं सिब्बल
सिब्बल ने कहा कि मैंने एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया है। मैं हमेशा देश में एक स्वतंत्र आवाज बनना चाहता हूं। विपक्ष में रहकर हम एक गठबंधन बनाना चाहते हैं ताकि हम मोदी सरकार का विरोध कर सकें। सिब्बल को उच्च सदन के लिए चुने जाने की संभावना है, क्योंकि उत्तर प्रदेश विधानसभा में सपा के 111 विधायक हैं। विशेष रूप से सिब्बल कई मुद्दों पर कांग्रेस आलाकमान के आलोचक रहे हैं। साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव सहित पार्टी में व्यापक सुधारों की मांग कर रहे हैं। सिब्बल ने एक इंटरव्यू के दौरान "घर की कांग्रेस" टिप्पणी की थी। जिसमें उन्होंने यह भी कहा था कि वह पांच राज्यों के चुनावों के परिणामों से हैरान नहीं थे।

National News inextlive from India News Desk