कानपुर। पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते धुल गया। शुक्रवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में जलभराव के चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और मैच रद करना पड़ा। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला भी इसी मैदान पर होना है ऐसे में पाक क्रिकेट बोर्ड ने दूसरे वनडे मैच को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया है। दूसर वनडे रविवार 29 सितंबर को होना था मगर अब ये एक दिन बार यानी 30 सितंबर को खेला जाएगा।


एक दिन बाद खेला जाएगा दूसरा मुकाबला
पाक क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक मीडिया बयान में कहा गया है, 'शुक्रवार दोपहर से जारी भारी बारिश के चलते कराची के नेशनल स्टेडियम में जलभराव हो गया। बिन मौसम होने वाली इस बारिश के चलते आउटफील्ड में काफी पानी भर गया है। ग्राउंड स्टाॅफ को दूसरे वनडे के लिए मैदान तैयार करने में कम से कम दो लगेंगे। जिसके बाद ही मैदान खेलने लायक बन पाएगा। ऐसे में पीसीबी ने श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड के साथ मिलकर यह फैसला किया है दूसरा वनडे मुकाबला एक दिन बाद खेला जाएगा।'
pakistan vs sri lanka 2nd odi: कराची के मैदान में भरा पानी,एक दिन देरी से खेला जाएगा pak vs sl दूसरा वनडे मुकाबला
टिकट होंगे मान्य
पीसीबी ने शुक्रवार, 27 सितंबर को बेचे जाने वाले टिकटों की भी घोषणा की है जो 30 सितंबर या 2 अक्टूबर ओडीआई के लिए मान्य होंगे, जबकि रविवार, 29 सितंबर को बेचे जाने वाले टिकट का उपयोग 30 सितंबर या 2 अक्टूबर के वनडे के लिए भी किया जा सकता है। पीसीबी निदेशक जाकिर खान ने कहा, "इस सप्ताह की बेमौसम बारिश ने हमें सीरीज में बदलाव के लिए मजबूर कर दिया है। मैं श्रीलंका क्रिकेट के साथ-साथ हमारे मेजबान प्रसारकों के लिए आभारी हूं कि सभी मैच शेड्यूल में संशोधन के लिए राजी हुए।' कराची में अप्रत्याशित बारिश ने निर्धारित समय से 48 घंटे पहले ही इस वनडे सीरीज को संदेह में डाल दिया था, क्योंकि शहर में पिछले तीन दिनों से प्रत्येक दिन भारी बारिश हो रही थी। बुधवार को एक प्रशिक्षण सत्र रद्द कर दिया गया।

पहली बार बारिश में धुला मैच
शुक्रवार को कराची के काफी बारिश हुई मैदान के अंदर और बाहर इतना पानी भर गया कि अफिशल के लिए मैच कराना मुश्किल पड़ गया। अंत में मैच को बारिश के चलते रद करना पड़ा। इसी के साथ एक नया इतिहास भी बना। क्रिकेट इतिहास में कराची में खेला जाने वाला यह पहला वनडे है जो बारिाश में धुला। इससे पहले यहां कई मैच रद करने पड़े मगर उनकी वजह कुछ और थीं।

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk